Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 अक्टूबर को Pithoragarh के दौरे पर आएंगे PM मोदी, चीन सीमा से प्रधानमंत्री देंगे सनातन व सुरक्षा का संदेश

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 12:19 PM (IST)

    PM Narendra Modi Pithoragarh Visit प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) चीन सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले (Pithoragarh District) के दौरे पर 11 अक्टूबर को आएंगे। दो दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री आदि कैलाश (Adi Kailas) दर्शन के साथ ही ओल्ड लिपुलेख में साइट सीन स्थल का उद्घाटन कर सनातन और देश की सुरक्षा का भी संदेश देंगे। डिटेल के लिए पढ़ें पूरी खबर...

    Hero Image
    PM Narendra Modi Pithoragarh Visit: 11 अक्टूबर को Pithoragarh के दौरे पर आएंगे PM मोदी

    हल्द्वानी, जागरण संवाददाता: PM Narendra Modi Pithoragarh Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) चीन सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले (Pithoragarh District) के दौरे पर 11 अक्टूबर को आएंगे। दो दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री आदि कैलाश (Adi Kailas) दर्शन के साथ ही ओल्ड लिपुलेख में साइट सीन स्थल का उद्घाटन कर सनातन और देश की सुरक्षा का भी संदेश देंगे। इस साइट सीन स्थल पर पहुंचकर यात्री सीधे कैलास मानसरोवर के दर्शन कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-चीन के मध्य सामरिक रूप से बेहद खास है अक्टूबर का माह

    दरअसल भारत-चीन (India-China) के मध्य अक्टूबर का महीना सामरिक रूप से बेहद खास है। 1962 में अक्टूबर में ही चीन ने युद्ध की शुरुआत की थी, लेकिन तमाम कोशिश के बाद भी वह उत्तराखंड (Uttarakhand) से लगती इस सीमा पर चढ़ाई की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

    धारचूला में सुरक्षा को पुख्ता करने वाला अजेय पताका भी फहराएंगे प्रधानमंत्री

    वहीं, कोविड के बाद से ही चीन अधिकृत तिब्बत (Tibet) तक होने वाली कैलास मानसरोवर यात्रा (Kailash Manasarovar Yatra) भी स्थगित है। ऐसे में प्रधानमंत्री एक साथ धारचूला में धर्म ध्वजा के साथ ही सुरक्षा को पुख्ता करने वाला अजेय पताका भी फहराएंगे।

    यह भी पढ़ें - Haridwar: मंगलौर के मेन बाजार में एक कन्फेक्शनरी की दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ राख; देखें तस्वीरें

    इससे पहले साल 2017 में एक चुनावी सभा में पिथौरागढ़ पहुंचे थे पीएम

    देशवासियों के विश्वास को भी मजबूत करेंगे कि हम चीन (China) से किसी मायने में कम नहीं हैं। इससे पूर्व प्रधानमंत्री 2017 में एक चुनावी सभा में पिथौरागढ़ (Pithoragarh) पहुंचे थे। 

    यह भी पढ़ें - Tehri: खांडखाला में सड़क से 25-30 मीटर नीचे गिरी इनोवा, वाहन सवार सभी सुरक्षित; चालक के झपकी लेने से हुआ हादसा