वीरान पड़ा कौड़िया का पर्यटक अतिथिगृह, लंबे समय से नहीं की गई मरम्मत
करीब पचास साल पूर्व बना कौड़िया अतिथिगृह आज जीर्ण-शीर्ण हालत में है। पर्यटकों के लिए बनाए गए इस अतिथि गृह की लंबे समय से मरम्मत नहीं की गई है।
नई टिहरी, जेएनएन। कौड़िया में बने अतिथिगृह की कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। करीब पचास साल पूर्व बना यह अतिथिगृह आज जीर्ण-शीर्ण हालत में है। पर्यटकों के लिए बनाए गए इस अतिथि गृह की लंबे समय से मरम्मत नहीं की गई है। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कौड़िया पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते है। छोटे वाहन सीधे पर्यटक स्थल तक पहुंचा जा सकता है गर्मियों में तो यहां पर पर्यटकों का तांता लगा रहता है। इस पर्यटक स्थल पर करीब पचास साल पूर्व पर्यटक आवास गृह बनाया गया था, ताकि पर्यटक यहां पर रात्रि विश्राम कर सके। यह अतिथिगृह जंगल के मध्य में स्थित है, जहां से प्रकृति का दीदार किया जा सकता है। पूर्व में कुछ समय के लिए पर्यटक यहां पर रूकते थे। इस स्थान से बर्फीली पहाड़ियों और जंगलों का दीदार किया जाता है। अतिथि गृह में ठहरने की सुविधा न होने के कारण पर्यटक यहां पर आराम नहीं कर सकते हैं।
विशेषता
- यहां पर देवदार व बांज के मिश्रित जंगल हैं
- गर्मियों में यहां पर मौसम ठंडा रहता है
- इस स्थल पर बर्फबारी भी होती है।
- आसपास की बर्फीली पहाड़ियां दिखाई देती हैं
बोले अधिकारी
आशीष डिमरी (वन रेंज अधिकारी) का कहना है कि यहां पर बनाया गया पर्यटक अतिथि गृह काफी पुराना है। इस पर्यटन अतिथिगृह की मरम्मत के लिए 20 लाख रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया है। धन मिलते ही इसकी मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।