Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरान पड़ा कौड़िया का पर्यटक अतिथिगृह, लंबे समय से नहीं की गई मरम्मत

    By Edited By:
    Updated: Mon, 11 Mar 2019 07:30 PM (IST)

    करीब पचास साल पूर्व बना कौड़िया अतिथिगृह आज जीर्ण-शीर्ण हालत में है। पर्यटकों के लिए बनाए गए इस अतिथि गृह की लंबे समय से मरम्मत नहीं की गई है।

    वीरान पड़ा कौड़िया का पर्यटक अतिथिगृह, लंबे समय से नहीं की गई मरम्मत

    नई टिहरी, जेएनएन। कौड़िया में बने अतिथिगृह की कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। करीब पचास साल पूर्व बना यह अतिथिगृह आज जीर्ण-शीर्ण हालत में है। पर्यटकों के लिए बनाए गए इस अतिथि गृह की लंबे समय से मरम्मत नहीं की गई है। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौड़िया पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते है। छोटे वाहन सीधे पर्यटक स्थल तक पहुंचा जा सकता है गर्मियों में तो यहां पर पर्यटकों का तांता लगा रहता है। इस पर्यटक स्थल पर करीब पचास साल पूर्व पर्यटक आवास गृह बनाया गया था, ताकि पर्यटक यहां पर रात्रि विश्राम कर सके। यह अतिथिगृह जंगल के मध्य में स्थित है, जहां से प्रकृति का दीदार किया जा सकता है। पूर्व में कुछ समय के लिए पर्यटक यहां पर रूकते थे। इस स्थान से बर्फीली पहाड़ियों और जंगलों का दीदार किया जाता है। अतिथि गृह में ठहरने की सुविधा न होने के कारण पर्यटक यहां पर आराम नहीं कर सकते हैं। 

    विशेषता 

    • यहां पर देवदार व बांज के मिश्रित जंगल हैं 
    • गर्मियों में यहां पर मौसम ठंडा रहता है 
    • इस स्थल पर बर्फबारी भी होती है। 
    • आसपास की बर्फीली पहाड़ियां दिखाई देती हैं

    बोले अधिकारी

    आशीष डिमरी (वन रेंज अधिकारी) का कहना है कि यहां पर बनाया गया पर्यटक अतिथि गृह काफी पुराना है। इस पर्यटन अतिथिगृह की मरम्मत के लिए 20 लाख रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया है। धन मिलते ही इसकी मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: जंगली जानवरों से फसल बचाने को मां के आंचल का सहारा, पढ़िए पूरी खबर

    यह भी पढ़ें: चढ़ावे के फूल बने महिलाओं के लिए वरदान, बना रहीं धूपबत्ती, सुधर रही आर्थिकी