Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चढ़ावे के फूल बने महिलाओं के लिए वरदान, बना रहीं धूपबत्ती, सुधर रही आर्थिकी

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 12 Mar 2019 11:11 AM (IST)

    रुद्रप्रयाग में मंदिरों में चढ़ाए गए फूल महिलाओं के लिए वरदान बन रहे हैं। दरअसल यहां महिलाएं मंदिरों में चढ़ाए फूलों से धूपबत्तियां बना अपनी आर्थिकी सुधार रही हैं।

    चढ़ावे के फूल बने महिलाओं के लिए वरदान, बना रहीं धूपबत्ती, सुधर रही आर्थिकी

    रुद्रप्रयाग, बृजेश भट्ट। रुद्रप्रयाग जिले के सौंराखाल क्षेत्र की महिलाओं ने आजीविका की दिशा में एक नई पहल की है। घंडियाल देवता आजीविका विकास स्वायत्त सहकारिता समूह से जुड़ी क्षेत्र के आठ गांवों की 32 महिलाएं मंदिरों में चढ़ावे के रूप में आने वाले फूलों को एकत्रित कर उनसे धूपबत्ती बना रही हैं। इससे जहां उन्हें आजीविका मिल रही है, वहीं मंदिरों में स्वच्छता की राह भी प्रशस्त हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी शुरुआत इन महिलाओं के समूह ने प्रसिद्ध कोटेश्वर महादेव मंदिर में 15 क्विंटल फूल एकत्रित कर की। इसके साथ ही अब जिले के सभी मंदिरों से फूल एकत्रित करने के लिए वहां ड्रम लगाने की भी तैयारी है।महिला समूह ने चढ़ावे के फूलों से धूपबत्ती बनाने की शुरुआत एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना में प्रशिक्षण प्राप्त कर की।

    इसके तहत कोटेश्वर मंदिर में एकत्रित किए गए फूलों के साथ पय्यां, कुणज, सुमय्या आदि का मिश्रण तैयार मिश्रण तैयार कर धूपबत्ती बनाई गई। इसे हिलांस ब्रांड के तहत बेचा जा रहा है। समूह से जुड़ी सौंराखाल की अरुणा देवी बताती हैं कि घर पर ही रोजगार मिलने से महिलाएं काफी उत्साहित हैं। ग्राम सभा सौंदा की देवेश्वरी देवी बताती हैं कि अन्य महिलाएं भी धूपबत्ती बनाने के कार्य में रुचि दिखा रही हैं। लिहाजा आने वाले दिनों में कार्य को गति मिलने की उम्मीद है।

    अनुपयोगी फूलों का धूपबत्ती के रूप में दोबारा उपयोग

    चढ़ावे के फूलों को उपयोग में लाए जाने से परिवेश को साफ रखने में भी मदद मिली है। आमतौर पर मंदिरों में चढ़ाए गए फूल दोबारा उपयोग में नहीं लाए जाते और उन्हें या तो नदी-नालों में बहा दिया जाता है अथवा इधर-उधर फेंक दिया जाता है। लेकिन, अब यही फूल धूपबत्ती और अगरबत्ती के रूप में दोबारा से भगवान को अर्पित किए जा सकेंगे।

    धूपबत्ती के 5000 पैकेट तैयार

    समूह के तकनीकी समन्वयक सतीश भट्ट बताते हैं कि महाशिवरात्रि तक धूपबत्ती के पांच हजार पैकेट तैयार करने का लक्ष्य रखा गया था। महिलाओं ने इस कार्य को बखूबी अंजाम दिया। यह पैकेट बिक्री के लिए कोटेश्वर मंदिर में रखे गए हैं, जिन्हें श्रद्धालु हाथों हाथ ले रहे हैं। इनकी कीमत दस रुपये प्रति पैकेट रखी गई है। इसके अलावा महिलाओं ने चौलाई के 200 किलो लड्डू भी तैयार किए हैं।

    एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के परियोजना प्रबंधक मोहम्मद आरिफ खान ने बताया कि मंदिरों में चढ़ावे के फूलों को एकत्रित कर धूपबत्ती बनाने से स्थानीय स्तर पर रोजगार की संभावनाएं बढ़ी हैं। अब कोशिश ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इस कार्य से जोड़ने की है। इसके अलावा महिलाओं को चौलाई के लड्डू तैयार करने का प्रशिक्षण भी दिया गया है।

    रुद्रप्रयाग जिले के प्रमुख मंदिरों में प्रति सीजन फूलों की खपत (लगभग में)

    -केदारनाथ धाम 4000 क्विंटल

    -कोटेश्वर महादेव मंदिर रुद्रप्रयाग 600 क्विंटल

    -पंचगद्दी स्थल ओंकारेश्वर धाम ऊखीमठ 800 क्विंटल

    -विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी 300 क्विंटल

    -द्वितीय केदार मध्यमेश्वर धाम 350 क्विंटल

    -चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम 350 क्विंटल

    (नोट: इसके अलावा जिले के अन्य छोटे-बड़े मंदिरों में लगभग 4000 क्विंटल फूलों का इस्तेमाल चढ़ावे के रूप में होता है।)

    यह भी पढ़ें: हाथी की सीख से बदला खेती का तरीका, आज छू रहे बुलंदियां

    यह भी पढ़ें: यहां कंप्यूटर की-बोर्ड पर थिरक रहीं दिव्यांग बच्चों की अंगुलियां, इनको जाता है श्रेय

    यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए मिसाल बनीं 20 साल की मीरा, जानिए उनका रोमांच भरा सफर