Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: नई टिहरी में पांच लोग होम और दो जीएमवीएन में क्वारंटाइन

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 01 May 2020 11:31 AM (IST)

    स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नई टिहरी के ई-ब्लॉक और जे-ब्लॉक में रहने वाले पांच लोगों को होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दो कर्मचारियों को क्वारंटाइन सेंटर में भेजा।

    Coronavirus: नई टिहरी में पांच लोग होम और दो जीएमवीएन में क्वारंटाइन

    नई टिहरी, जेएनएन। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नई टिहरी के ई-ब्लॉक और जे-ब्लॉक में रहने वाले पांच लोगों को होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं कुछ दिन पहले एम्स से लौटकर आए स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारियों को जीएमवीएन में बनाए क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स ऋषिकेश से लौटकर आए स्वास्थ्य विभाग के एक चालक और अन्य कर्मचारी को प्रशासन ने होम क्वारंटाइन किया था। दोनों ही उसे नहीं मान रहे थे और खुले में घूम रहे थे। इसके बाद प्रशासन की टीम ने बीती शाम दोनों को जीएमवीएन में बने क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया। वहीं जे-ब्लॉक व ई-ब्लॉक में बीते रोज देहरादून से आए पांच लोगों के घर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और सभी को 14 दिन तक घर पर ही रहने के निर्देश दिए।

    70 लोगों के होम क्वारंटाइन की अवधि पूरी

    चमोली जिल मे होम क्वारंटाइन अवधि पूरा करने पर 70 लोगों को परिवार के साथ रहने की छूट मिली है। जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो लोगों को भी डिस्चार्ज कर दिया गया है।

    कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिले में अभी भी 799 लोग होम क्वारंटाइन में हैं। होम क्वारंटाइन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने 46 गांवों में घर-घर जाकर 195 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। 

    मोबाइल चिकित्सा टीम मजदूरों का भी हेल्थ चेकअप भी कर रही है। जिले में बाहर से आए 72 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में चल रहे हैं। चमोली में जिला अस्पताल गोपेश्वर को कोविड हेल्थ सेंटर बनाया गया है। यहां पर आइसोलेशन में भर्ती दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। गौचर में क्वारंटाइन किए गए लोगों व राहत शिविर में ठहराए गए मजदूरों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

    20 रिपोर्ट निगेटिव

    सर्दी-खांसी की शिकायत होने पर रुद्रप्रयाग जनपद के कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक व्यक्ति का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया है। जिले से अब तक कुल 21 सैंपल कोरोना संक्रमण जांच के लिए भेज गए हैं, जिसमें से 20 सैंपल की जांच निगेटिव आई है। जिसमें केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग की जांच रिपोर्ट भी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: चार दिन में सात हजार लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग Dehradun News

    एक रिपोर्ट अभी आनी शेष है। सुमेरपुर में अभी 78 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी की लगातार निगरानी कर रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके झा ने बताया कि जिले में अभी तक स्थिति सामान्य है। फिलहाल कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया।

    यह भी पढें: Coronavirus: घर बैठे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मिलेगी डॉक्टर की सलाह