Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तड़पती रही थी गर्भवती, डॉक्‍टर अस्‍पताल छोड़ पीने गया चाय

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 23 May 2017 06:00 AM (IST)

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में पहुंची प्रसव पीड़ि‍ता एक घंटे तक तड़पती रही। केंद्र केडॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी चाय पीने गए हुए थे।

    तड़पती रही थी गर्भवती, डॉक्‍टर अस्‍पताल छोड़ पीने गया चाय

    नैनबाग, [जेएनएन]: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हुई है। दोपहर में यहां पहुंची प्रसव पीड़ि‍ता केंद्र में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी न होने से एक घंटे तक तड़पती रही। वहीं, डॉक्‍टर और कर्मी चाय पीने गए थे। उसके बाद मामला जब डीएम के संज्ञान में आया, तब डॉक्टर पहुंचे और महिला को भर्ती किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी अप्रैल में भी लंबगांव अस्पताल में भी प्रसव पीड़ि‍ता पहुंची थी, लेकिन उस समय अस्पताल में ताला लगा था और महिला ने अस्पताल परिसर के बाहर ही नवजात को जन्म दिया था। इसी तरह की लापरवाही रविवार को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में देखने को मिली। 

    रविवार दोपहर सवा दो बजे थापला गांव की आशा देवी पत्नी विनोद राणा को प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ लाया गया। महिला के साथ आए उसके पति विनोद राणा के सूचना देने के एक घंटे बाद भी डॉक्टर नहीं आए। तब तक महिला अस्पताल प्रांगण में ही तड़पती रही। इसके बाद महिला के पति ने जिलाधिकारी को स्थिति से अवगत कराया। इस पर आनन-फानन में डाक्टर केंद्र में पहुंचे और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।  

    इस संबंध में डिप्टी सीएमओ डॉ. अजय कुमार ने बताया कि केंद्र के डॉक्टर से जब फोन से बात हुई तो उन्होंने बताया कि वह चाय पीने गए थे और तुरंत ही अस्पताल में पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि डॉक्टर को चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में दोबारा इस तरह की लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: टिहरी में अस्पताल में ताला, बाहर जन्मे नवजात ने तोड़ा दम

    यह भी पढ़ें: कुत्‍ते के मुंह में दिखा नवजात का शव, सनसनी

    यह भी पढ़ें: यहां के रेडक्रास अस्पताल में चिकित्सक और नर्स का टोटा