Chardham यात्रियों के आर्कषण का केंद्र बना देश का सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज, नजारे देखेंगे तो कहेंगे वाह
Chardham Yatra 2025 टिहरी झील पर बना डोबरा-चांठी पुल चारधाम यात्रियों के लिए एक नया आकर्षण बन गया है। गंगोत्री और यमुनोत्री से लौटते यात्री यहाँ सेल्फी ले रहे हैं। रंगीन लाइटों से जगमगाता यह पुल रात में बहुत सुंदर दिखता है। यह पुल न केवल यात्रा को आसान बनाता है बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहा है।

जागरण संवाददाता, नई टिहरी। Chardham Yatra 2025: टिहरी झील पर बना सस्पेंशन दोबारा-चांठी पुल चारधाम यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन कर लौट रहे यात्री पुल पर आकर सेल्फी ले रहे हैं।
शाम के समय डोबरा-चांठी पुल में लगी आधुनिक तकनीक से युक्त मल्टी कलर लाइटिंग की खूबसूरती कई पर्यटकों को अपनी और आकर्षित कर रही है। बता दें कि टिहरी झील पर देश के सबसे लंबे डोबरा-चांठी सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण का कार्य 2006 में शुरू हुआ था।
पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निर्मित डोबरा-चांठी पुल में लगाई गई रंग-बिरंगी लाइट के जगमगाने से रात के समय यह पुल दिल्ली के इंडिया गेट और सिगनेचर ब्रिज की तरह चमचमाता नजर आता है। कई किमी तक पुल की जगमगाती लाइटें नई टिहरी और प्रतापनगर से देखने में बहुत ही खूबसूरत नजर आती है।
यह भी पढ़ें - बेटी को कमरे में बंद करके बाजार गई थी मां, लौटी तो अंदर की हालत देख फट गया कलेजा
पुल पर स्थानीय लोगों और बाहर से आए पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। समुद्रतल से लगभग 850 मीटर की ऊचांई पर बना 725 मीटर लम्बा डोबरा-चांठी पुल वर्ष 2020 में जनता को समर्पित कर दिया गया था।
प्राकृतिक सौंदर्य की खूबसूरती में लगाए चार चांद
गंगोत्री-यमुनोत्री धाम से लौट रहे महाराष्ट्र के यात्री संग्राम सिंह ने बताया कि धामों की यात्रा करने के बाद अब टिहरी बांध को देखने आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बनाए गए डोबरा-चांठी पुल ने वास्तव में प्राकृतिक सौंदर्य की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए है।
स्थानीय पर्यटक आशीष ने बताया कि जब से यह पुल बना है, तब से टिहरी झील घूमने आए पर्यटक और चारधाम यात्री इस पुल में सेल्फी और पिक्चर लेकर अपनी सुनहरी यादों को अपने साथ लेकर जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह पुल प्रतापनगर से नई टिहरी मुख्यालय की दूरी को काम करने के साथ ही पर्यटन के तौर पर भी विकसित हो रहा है।
सस्पेंशन ब्रिज में फोटो शूट
वहीं बरात लेकर जा रहे ऋषभ खत्री ने डोबरा-चांठी के सस्पेंशन ब्रिज में अपने परिवार के साथ फोटो शूट करवाया। ऋषभ ने बताया कि कुछ यादें ऐसी होती हैं, जो हमेशा के लिए आपको जीवन भर याद रहती है।
दूल्हे ऋषभ ने ब्रिज के ऊपर एक फिल्मी गाने में अपने परिवार के साथ एक रील बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट की। उन्होंने बताया कि ब्रिज के ऊपर रील बनाने से उन्हें कई लाइक और व्यूज मिलेंगे। क्योंकि डोबरा-चाठी पुल को कई लोग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर सर्च करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।