जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Uttarakhand Crime: सिडकुल क्षेत्र में एक विधवा के साथ फैक्ट्री कर्मचारी ने दुष्कर्म किया। आरोप है कि विरोध करने पर आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लोहे की राड से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करती है।
यह भी पढ़ें - चौथी शादी को तैयार Uttarakhand Police के इंस्पेक्टर साहब! पत्नी ने लगाए संगीन आरोप; सीएम से की शिकायत
सिडकुल में कर रही थी नौकरी
बताया कि बहन की शादी एक गांव में हुई थी। पति की मौत के बाद वह सिडकुल क्षेत्र में छोटे भाई के पास रहने के लिए आ गई थी और यही नौकरी कर रही थी।
![]()
आरोप है कि रजत निवासी सहदेवपुर थाना पथरी उसे पहले से परेशान कर रहा था। 11 मई को वह बहला-फुसलाकर उसे अपने कमरे पर ले गया और दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आंखों में मिर्च डालकर राड और धारदार हथियार से हमला किया। पड़ोसियों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें - Fact Check: कैंची धाम में सुरक्षाबलों ने की थी मॉक ड्रिल, आतंकियों के पकड़े जाने का दावा गलत
सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।