Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में खौफनाक कांड, विधवा से दुष्कर्म; आंखों में डाली मिर्ची और रॉड से किए ताबड़तोड़ वार

    Uttarakhand Crime हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में एक विधवा के साथ फैक्ट्री कर्मचारी ने दुष्कर्म किया। 11 मई को वह बहला - फुसलाकर उसे अपने कमरे पर ले गया और दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    By Mehtab alam Edited By: Nirmala Bohra Updated: Tue, 13 May 2025 07:27 PM (IST)
    Hero Image
    Uttarakhand Crime : एम्स ऋषिकेश रेफर। प्रतीकात्‍मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Uttarakhand Crime: सिडकुल क्षेत्र में एक विधवा के साथ फैक्ट्री कर्मचारी ने दुष्कर्म किया। आरोप है कि विरोध करने पर आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लोहे की राड से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।  पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करती है।

    यह भी पढ़ें - चौथी शादी को तैयार Uttarakhand Police के इंस्पेक्टर साहब! पत्‍नी ने लगाए संगीन आरोप; सीएम से की शिकायत

    सिडकुल में कर रही थी नौकरी

    बताया कि बहन की शादी एक गांव में हुई थी। पति की मौत के बाद वह सिडकुल क्षेत्र में छोटे भाई के पास रहने के लिए आ गई थी और यही नौकरी कर रही थी।

    आरोप है कि रजत निवासी सहदेवपुर थाना पथरी उसे पहले से परेशान कर रहा था। 11 मई को वह बहला-फुसलाकर उसे अपने कमरे पर ले गया और दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आंखों में मिर्च डालकर राड और धारदार हथियार से हमला किया। पड़ोसियों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया।

    यह भी पढ़ें - Fact Check: कैंची धाम में सुरक्षाबलों ने की थी मॉक ड्रिल, आतंकियों के पकड़े जाने का दावा गलत

    सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।