Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिहरी झील की लहरों पर होगा 38th National Games का रोमांच, 10 दिन तक रहेगा अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों का जमावड़ा

    38th National Games नेशनल गेम्स के वाटर स्पोर्ट्स इवेंट से टिहरी झील की ब्रांडिंग को बड़ा बूस्टर मिलेगा। लगभग दस दिनों तक देश के शीर्ष वाटर स्पोर्टर्स खिलाड़ी टिहरी झील की लहरों पर रोमांच का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन से टिहरी झील पर्यटन के साथ-साथ वाटर स्पोर्ट्स के बड़े हब के रूप में उभरेगा। टिहरी झील वाटर स्पोर्ट्स के लिये एक बेहतर स्थल है

    By Anurag uniyal Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 06 Dec 2024 04:55 PM (IST)
    Hero Image
    38th National Games: टिहरी झील में नेशनल गेम्स के वाटर स्पोर्ट्स इवेंट की तैयारी करते खिलाड़ी। जागरण

    अनुराग उनियाल,नई टिहरी। 38th National Games: राष्ट्रीय खेलों के वाटर स्पोट्र्स इवेंट होने से टिहरी झील की ब्राडिंग को बड़ा बूस्टर मिलेगा। लगभग दस दिनों तक देश के शीर्ष वाटर स्पोर्टर्स खिलाड़ी टिहरी झील की ल हरों पर रोमांच का प्रदर्शन करेंगे। उत्तराखंड ओलंपिंक एसेासिएशन का कहना है कि राष्ट्रीय खेलों के बाद टिहरी झील पर्यटन के साथ- साथ वाटर स्पोर्ट्स के बड़े हब के रुप में उभरेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनवरी से होने वाले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी इस बार उत्तराखंड को मिली हैं। इसमें वाटर स्पोर्ट्स के कयाकिंग, कैनाइंग, रोइंग और सलालम जैसे इवेंट टिहरी जिले में होने हैं। जल्द ही आयोजन की तिथि भी घोषित कर दी जायेगी। टिहरी झील अभी तक बोटिंग, वाटर पैरासेलिंग के लिये ही प्रसिद्ध है।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड के इस हिल स्‍टेशन में ल्वेथाप की गुफाएं, मिलती है वानर से नर बनने की अद्भुत कड़ी

    बोटिंग का आनंद लेने के लिये पहुंचते हैं पर्यटक

    यहां देश भर से पर्यटक बोटिंग का आनंद लेने के लिये पहुंचते हैं। लेकिन राष्ट्रीय खेलों के वाटर स्पोर्ट्स इवेंट टिहरी में होने से टिहरी झील एक नये रूप में सामने आयेगी।

    उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के मुताबिक वाटर स्पोर्ट्स लगभग दस दिन तक चलेगा और इस दौरान देश भर के शीर्ष वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी और दर्शक टिहरी झील पहुंचेंगे। सलालम के इवेंट शिवपुरी में आयोजित किये जायेंगे। जबकि कयाकिंग, कैनाइंग और रोइंग टिहरी झील में होगा। यह टिहरी झील के लिये वरदान साबित होगा और राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स इवेंट भी टिहरी में हो सकेंगे।

    टिहरी झील में नेशनल गेम्स के वाटर स्पोर्ट्स इवेंट से टिहरी झील को नई पहचान मिलेगी। इसके लिये आयेाजक तैयारियों में लगे हैं और देश के शीर्ष खिलाड़ियों को भी बेहतर माहौल में खेलने का अवसर मिलेगा। - डीके सिंह, महासचिव, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन

    खेलो इंडिया की निदेशक ने किया झील का दौरा

    भारतीय खेल प्राधिकरण की खेला इंडिया की निदेशक अमर ज्योति ने कोटी कॉलोनी वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय खेलो की तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया का वॉटर स्पोर्ट्स कयाकिंग कैनोइंग रोइंग का सेंटर कोटी कॉलोनी टिहरी झील में खोला जायेगा।

    इसके लिये उन्होंने जिला खेल अधिकारी दीपक रावत को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। निदेशक अमर ज्योति ने कहा कि टिहरी झील वाटर स्पोर्ट्स के लिये एक बेहतर स्थल है और यहां पर बड़े स्तर के प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकती हैं। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से यहां पर वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर सीनियर कोच जगबीर सिंह, मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Temple: देवभूमि के इस मंदिर में भंडारे की बुकिंग में नजर आती है बाबा के प्रति आस्था, 2032 तक फुल