Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटरमार्ग की कटिंग से निकला मलबा गांव के लिए खतरा

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Mon, 23 Jan 2017 05:00 AM (IST)

    चोपड़ा-उडामांडा मोटरमार्ग के कटिंग से निकलने वाला मलबा इशाला गांव के लिए खतरा बन गया है। ग्रामीणों ने इस संबंध मे विभाग के ईई को ज्ञापन भी प्रेषित किया।

    Hero Image
    मोटरमार्ग की कटिंग से निकला मलबा गांव के लिए खतरा

    रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: पीएमजीएसवाई के तहत बन रही रुद्रप्रयाग जनपद के चोपड़ा-उडामांडा मोटरमार्ग के कटिंग से निकलने वाला मलबा इशाला गांव के लिए खतरा बन गया है। ग्रामीणों ने इस संबंध मे विभाग के ईई को ज्ञापन भी प्रेषित किया, लेकिन कार्रवाई अभी तक नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने विभाग के अधिशासी अभियंता को भेजे ज्ञापन में कहा कि चोपड़ा-उडामांडा मोटरमार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन ठेकेदार की ओर से मोटरमार्ग कटिंग का मलबा सीधे इशाला गांव के ऊपर गिराया जा रहा है। सड़क के मलबे के लिए डंपिग जोन की कोई व्यवस्था नही की गई है।

    यह भी पढ़ें: स्कूली बच्चे की हादसे में मौत से भड़के लोगों का गुस्सा फूटा

    जिस कारण वन पंचायत के जंगल को क्षति पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि विकास कार्य मे ग्रामीण सहयोग करेगे। लेकिन सड़क के मलबे को उनके गांव के ऊपर न डाला जाय। इससे गांव को भी खतरा बन जाएगा। उन्होंने विभाग से क्षेत्र में डंपिंग जोन बनाए जाने की मांग की है। जिससे गांव एवं जंगल को नुकसान न पहुंचे।

    यह भी पढ़ें: सेमेस्टर परीक्षा के विरोध में छात्रों ने किया प्रदर्शन