Uttarakhand News: भजन गायक हंसराज रघुवंशी पत्नी संग पहुंचे रूद्रप्रयाग, त्रियुगीनारायण से मांगा आशीर्वाद
प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी अपनी पत्नी कोमल के साथ उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंचे। उन्होंने वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए भगवान त्रियुगीनारायण से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उन्होंने भगवान त्रियुगीनारायण की महिमा का गुणगान करते हुए एक भजन की शूटिंग भी की। भगवान त्रियुगीनारायण की महता को लेकर भजन शूट किया गया है। जल्द ही इसे रिलीज किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, रूद्रप्रयाग। मशहूर भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने शिव पार्वती विवाह स्थल पहुंचे। उन्होंने वैवाहिक जीवन के लिए भगवान त्रियुगीनारायण से आशीर्वाद मांगा।
बीते गुरुवार को भजन गायक हंसराज रघुवंशी शिव पार्वती विवाह स्थल पहुंचे। वहां पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी कोमल भी मौजूद रहीं। उन्होंने विशेष पूजा अर्चना कर वैवाहिक जीवन की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। वहीं भगवान त्रियुगीनारायण की महता को लेकर भजन भी शूट किया गया।
इसे भी पढ़ें- ट्रैकिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे हिमाचल के पर्यटक के बैग से मिली ऐसी चीज, कि पुलिस ने उल्टे पैर लौटाया
स्थानीय तीर्थपुरोहित सर्वेशा नंद भट्ट ने बताया कि हंसराज रघुवंशी शादी से पहले भी इस पवित्र स्थान पर दर्शन हेतु पहुंचे थे।
पत्नी कोमल संग हंसराज। जागरण
उन्होंने बताया कि भजन गायक रघुवंशी ने कहा कि उनकी मनोकामना पूर्ण होने के बाद वह पुन: इस पवित्र स्थान पर अपनी पत्नी कोमल के साथ पहुंचे हैं। वहीं उन्होंने इस तीर्थ की महता को लेकर एक सुंदर भजन बनाया है, जिसकी यहां शूटिंग की गई। जल्द ही यह भजन दर्शकों के बीच आयेगा।
इसे भी पढ़ें- केदारनाथ धाम में दूसरे दिन भी जमकर बर्फबारी, बर्फ से ढके उत्तरकाशी के 30 गांव; गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद
युवा दिवस पर हल्द्वानी में जुटेंगे हजारों वालिंटियर
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को हल्द्वानी के गौलापार खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय खेलों के लिए पंजीकरण कराने वाले हजारों वालिंटियर्स भी शिरकत करेंगे। यहां वालिंटियर्स को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया जाएगा। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद राज्य स्तरीय युवा पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में महिला-पुरुषों की दौड़, सामूहिक लोक नृत्य और आर्टिस्टिक योग का प्रदर्शन भी किया जाएगा। खेल मंत्री रेखा आर्या राष्ट्रीय खेलों के लिए पंजीकरण कराने वाले वालिंटियर्स के साथ चर्चा करेंगी और उन्हें उनकी जिम्मेदारियां भी बताएंगी। इसके साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि ग्रीन गेम्स की भावना के अनुसार खेल परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
इस आयोजन में पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी और सांसद अजय भट्ट भी शामिल होंगे। पानी की खाली बोतलों से बनेंगी पार्कों की बैंच व कुर्सी:खेल मंत्री ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ी, कोच, सपोर्टिंग स्टाफ और दर्शक आदि जो भी मिनरल वाटर की बोतल इस्तेमाल करेंगे, उन खाली बोतलों को एकत्र करके रीसाइकिल किया जाना है।
इसके बाद इस रीसाइकल प्लास्टिक से पार्क आदि के लिए कुर्सी और बेंच बनाई जाएंगी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि यह काम जिस संस्था को करना है, उसे भी युवा दिवस कार्यक्रम में इसका प्रदर्शन करने के लिए बुलाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।