ट्रैकिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे हिमाचल के पर्यटक के बैग से मिली ऐसी चीज, कि पुलिस ने उल्टे पैर लौटाया
Chopta Tungnath Trek तुंगनाथ मन्दिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए शीतकाल के लिए बन्द हो गए हैं लेकिन चोपता से तुंगनाथ तक का पैदल ट्रैक पर्यटकों के आवागमन के लिए खुला है। इन दिनों प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता में बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए पर्यटकों का निरन्तर आवागमन हो रहा है। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं।

संवाद सहयोगी, जागरण रुद्रप्रयाग । Chopta Tungnath Trek: चोपता-तुंगनाथ ट्रैक पर शराब ले जाने वाले पर्यटक पुलिस ने चालानी कार्यवाही करते हुए आगे जाना भी प्रतिबंधित किया। पुलिस ने सख्त हिदायत दी कि चोपता-तुंगनाथ ट्रैक पर अवांछित गतिविधि में संलिप्तता पाए जाने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
ब्लाक ऊखीमठ के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता में बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए पर्यटकों का निरन्तर आवागमन हो रहा है। तुंगनाथ मन्दिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए शीतकाल के लिए बन्द हो गए हैं, लेकिन चोपता से तुंगनाथ तक का पैदल ट्रैक पर्यटकों के आवागमन के लिए खुला है।
शराब व नशीले पदार्थों का सेवन करने से बाज नहीं आते पर्यटक
सेंचुरी एरिया होने के कारण यहां पर ट्रैकिंग के लिए वन विभाग के स्तर से निर्धारित सुविधा शुल्क लेकर ट्रैकर/पर्यटकों को इस ट्रैक पर आगे जाने की अनुमति दी जाती है। कतिपय पर्यटकों ने इस ट्रैक पर शराब व नशीले पदार्थों को लेकर बीच रास्ते में या कहीं पर भी शराब व नशीले पदार्थों का सेवन करने से बाज नहीं आते हैं।
ऑपरेशन मर्यादा
एसपी अक्षय कोंडे के निर्देशन में चोपता क्षेत्र में पर्यटकों की चेकिंग कर अवांछित वस्तु बरामद होने पर "ऑपरेशन मर्यादा" के तहत चालानी कार्यवाही शुरू कर दी। रविवार को चेकिंग के दौरान हिमाचल प्रदेश निवासी एक पर्यटक के बैग से शराब बरामद हुई तथा उसका इरादा ट्रैकिंग के दौरान शराब का सेवन करना था।
ऐसे में उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए उसे ट्रैकिंग से प्रतिबन्धित किया। शेष अन्य पर्यटक जिनके पास किसी भी प्रकार की अवांछित वस्तु बरामद नहीं हुई, उनको पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखने की हिदायत देते हुए ट्रैकिंग करने के लिए आगे जाने दिया गया।
पुलिस ने पर्यटकों से चोपता क्षेत्र में पर्यटन के उद्देश्य से ही आने की अपील की। किसी भी प्रकार की अवांछित व अवैध गतिविधि प्रकाश में आने पर जनपद पुलिस के स्तर से उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
संभलकर! नैनीताल में पर्यटकों को निशाना बना रहे अपराधी, पुलिस ने एक को दबोचा; तब सामने आया सच
केदारघाटी में मोबाइल नेटवर्क की समस्या बना लोगों के लिए सिरदर्द
गुप्तकाशी(रुद्रप्रयाग): केदाघाटी के विभिन्न गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। मोबाइल कंपनी के उपभोक्ताओं को अपने परिजनों से संपर्क साधने में खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। जिससे लोग खासे परेशान है। उपभोक्ताओं ने क्षेत्र में बेहतर नटवर्क की सुविधा प्रदान करने की मांग की है।
केदाघाटी के लमगौंडी, देवली, भणिग्राम, फली पसालत, सांग, तिनसोली, कुण्डियाला, मूठ, ढामस, घघोरा, मानपुर, पिठोरा सहित कई गांवों के उपभोक्ता मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी से परेशान है। यहां एयरटेल, जियो, बीएसएनएल, वीआई सभी कंपनियां सेवाएं दे रही हैं, लेकिन किसी भी कम्पनी का नेटवर्क सही नहीं है। इंटरनेट की स्पीड ऐसी है, कि कोई भी डाटा लोड़ होने में काफी समय लग रहा है।
उपभोक्ताओं को अपने परिजनों से संपर्क साधने के लिए ऊंचाई वाले स्थानों पर जाना पड़ता है। नेटवर्क खराब होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने संबधित कंपनियों के अधिकारियों से गुहार भी लगाई, लेकिन अभी तक सुधार नहीं हो सका है।
क्षेत्र के पूर्व जिपंस केशव तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या पिछले लंबे समय से बनी हुई है। उपभोक्ता अपने परिजनों से ठीक से बात नहीं कर पाते है। मोबाइल नेटवर्क सही न होने से आवाजें कट-कट के आती है। उन्होंने शासन-प्रशासन एवं संबंधित कंपपनियों से नेटवर्क की समस्या हल करने की मांग की मांग है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।