Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभलकर! नैनीताल में पर्यटकों को निशाना बना रहे अपराधी, पुलिस ने एक को दबोचा; तब सामने आया सच

    Uttarakhand Crime नववर्ष की भीड़ के बीच नैनीताल में कई पर्यटकों के मोबाइल चोरी हो गए। पुलिस ने एक मोबाइल चोर को पकड़ लिया है। उसके पास से तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। पर्यटकों ने पुलिस को सूचना दी थी लेकिन चोरों का कुछ पता नहीं चल पाया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

    By naresh kumar Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 02 Jan 2025 07:34 PM (IST)
    Hero Image
    Uttarakhand Crime: नैनीताल में पर्यटकों की चहलकदमी। जागरण

    जासं, नैनीताल। Uttarakhand Crime: शहर में नववर्ष की भीड़ के बीच कई पर्यटकों के मोबाइल चोरी हो गए। पुलिस ने सादे कपड़ों में गश्त कर एक मोबाइल चोर को पकड़ लिया है। उसके पास तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। पहली जनवरी को शहर में पर्यटकों की भीड़ के बीच पंत पार्क में कई लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अज्ञात के विरुद्ध बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

    पर्यटकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मगर चोरों का कुछ पता नहीं लगा। बुधवार देर शाम मस्जिद तिराहा निवासी युवती ने उसका मोबाइल चोरी होने की शिकायत कोतवाली में दी तो पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

    आरोपित को शुक्रवार को न्यायालय पेश किया जाएगा

    गुरुवार को एसआई दीपक कार्की अन्य पुलिस टीम के साथ पंत पार्क समेत मंदिर के समीप गश्त करते रहे। देर शाम पंत पार्क से पुलिस ने एक युवक को पर्यटक का मोबाइल जेब से निकालते हुए दबोच लिया।

    एसआइ ने बताया कि साहेबगंज तीन पहाड़ झारखंड निवासी रोशन को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपित को शुक्रवार को न्यायालय पेश किया जाएगा।

    शाम को स्टेशन पर सोया युवक सुबह मृत मिला

    हल्द्वानी: रात में बस स्टेशन में सोये युवक की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है। अल्मोड़ा निवासी युवक के स्वजन को फोन से घटना के बारे में बता दिया गया है।

    मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के ग्राम ढेला पोस्ट आफिस जलना निवासी 32 वर्षीय संतोष बिष्ट बुधवार शाम हल्द्वानी बस स्टेशन पर घूमता दिखा। इसके बाद वो यात्री विश्राम गृह की तरफ जाकर जमीन पर सो गया।

    कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना

    रात के समय कई बेसहारा व बस के इंतजार में बैठे लोग अक्सर स्टेशन पर सो जाते हैं। इसलिए संतोष पर नजर पडऩे के बावजूद किसी को उसकी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत का अहसास नहीं हुआ। सुबह काफी देर तक शरीर में कोई हलचल नहीं होने पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई।

    मौके पर पहुंचे भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज देवेंद्र राणा ने बेसुध पड़े संतोष को एसटीएच भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इंचार्ज के अनुसार मृतक के चाचा से बात होने पर उसके पीलिया से ग्रस्त होने की बात भी सामने आई है।