Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ में बर्फ की चट्टान को काटकर बनाया जा रहा है पैदल रास्ता

    By Edited By:
    Updated: Sun, 31 Mar 2019 08:34 PM (IST)

    मौसम साफ होते ही प्रशासन केदारनाथ पैदल मार्ग को दुरुस्त करने में जुट गया। चार से छह फीट ऊंची बर्फ काटकर बीच से रास्ता बनाया जा रहा है। साथ ही बदरीनाथ धाम से भी बर्फ हटाई जा रही है।

    केदारनाथ में बर्फ की चट्टान को काटकर बनाया जा रहा है पैदल रास्ता

    रुद्रप्रयाग, जेएनएन। मौसम साफ होते ही प्रशासन केदारनाथ पैदल मार्ग को दुरुस्त करने में जुट गया है। चार से छह फीट ऊंची बर्फ को काटकर बीच से रास्ता बनाया जा रहा है। बीते तीन दिन में करीब नौ किलोमीटर लंबा रास्ता तैयार हो गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि चार धाम यात्रा की तैयारियों के मद्देनजर 15 अप्रैल तक केदारनाथ पैदल मार्ग को पूरी तरह सुचारु कर दिया जाएगा। अभी सात किलोमीटर मार्ग से बर्फ हटाई जानी शेष है। 

    इन दिनों केदारनाथ में करीब दस फीट बर्फ जमा है। मौसम के मिजाज को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यो में जुटे सभी श्रमिकों को वापस बुला लिया था। आलम यह है कि केदारनाथ में दो माह से बिजली, पानी और संचार सुविधा पूरी तरह से ठप है। 

    नौ मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाने हैं। विषम भूगोल में स्थित धाम में यात्रा की तैयारियों के लिए समय काफी कम है। ऐसे में मौसम ठीक हुआ तो प्रशासन ने पैदल मार्ग को सुचारु करने का कार्य शुरू कर दिया है। 

    रुद्रप्रयाग के डीएम ने बताया कि पारा चढ़ने से बर्फ पिघल रही है। फिलहाल सौ श्रमिकों की मदद से बर्फ काटने और सफाई का काम किया जा रहा है। गौरीकुंड से केदारनाथ की दूरी 16 किलोमीटर है। इसमें नौ किलोमीटर मार्ग से बर्फ हटा ली गई है। 

    उन्होंने बताया कि सोमवार से श्रमिकों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। जल्द ही बिजली, पानी और संचार सुविधाओं को भी दुरुस्त किया जाएगा। दूसरी ओर बदरीनाथ में भी हाईवे खोलने का कार्य जारी है। सीमा सड़क संगठन की टीम सड़क से बर्फ साफ करने में जुटी है। सड़क पर जमा विशाल हिमखंडों को काटने में समय लग रहा है।

    यह भी पढ़ें: आसान नहीं गोमुख का सफर, हिमखंड गिरने का खतरा; रैकी के बाद मिलेगी अनुमति

    यह भी पढ़ें: गंगोत्री से तपोवन तक बर्फ के आगोश में है रास्ता, पढ़िए पूरी खबर

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ भूमिगत विद्युत लाइन पर वन विभाग का अड़ंगा, पढ़ि‍ए पूरी खबर