पायलट की सूझबूझ से टली जनहानि... हेलीकॉप्टर हादसे में बाल-बाल बचे डॉक्टर व स्टॉफ ने लिया बाबा केदार का आशीर्वाद
Kedarnath Helicopter Crash केदारनाथ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद बाल-बाल बचे तीनों यात्री बाबा केदार का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे। एम्स ऋषिकेश से मरीज की जान बचाने आ रहे डॉक्टर और स्टाफ की जान खतरे में पड़ गई थी। यात्रियों ने बाबा केदार की कृपा और पायलट की समझदारी को धन्यवाद दिया जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई और सभी सुरक्षित रहे।

बृजेश भट्ट, रुद्रप्रयाग। हेली क्रैश लैंडिग में बाल बाल बचे तीनों लोगों ने बाबा केदार का शुक्रिया अदा किया है, उन्होंने कहना है कि बाबा की कृपा से ही उनकी जान बच पाई है। पायलट की सूझबूझ से भी हेलीकप्टर की क्रैश लैंडिंग के दौरान कोई जन हानि नहीं हुई।
केदारनाथ धाम में एक मरीज की जान बचाने के लिए एम्स ऋषिकेश से एयर एंबुलेंस से आ रहे डाक्टर व उनके स्टाफ की जान ही संकट में पड़ गई। लैंडिग के समय इतनी तेजी से हेलीकाप्टर जमीन पर गिरा कि हेली में सवार तीनों लोग बेहद घबराहट से सकते में आ गए हैं।
सुरक्षाबलों ने सुरक्षित बाहर निकाला
घटनाक्रम इतना डरावना था कि वह घटना के पांच घटे बाद भी सही तरीके से बताने की स्थिति में नहीं है। दुर्घटना के बाद सुरक्षा बलों ने उन्हें सुरक्षित निकाला, हालांकि तीनों पर मामूली चोट लगी हैं। इसके बाद तीनों बाबा केदार के आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे गए, और बाबा केदार का शुक्रिया अदा किया कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी वह सकुशल बच गए।
पायलट की सूझबूझ से बची जनहानि
एम्स ऋषिकेश से इस हेली एंबुलें से में डाक्टर बालवंत भी सवार थे। दूरभाष पर उन्होंने बताया कि दुर्घटना इतनी तेजी से हुई कि उन्हें कुछ पता ही नहीं लगा। पायलट की सूझबूझ से वह सुरक्षित बच गए। वह कहते हैं कि बाबा केदार की कृपा रही होगी कि उनकी जान सुरक्षित बच गई। कहा कि वह काफी उत्साह से केदारनाथ में मरीज के उपचार के लिए आ रहे थे, साथ ही इस बहाने बाबा के दर्शन करने के लिए उत्साहित थे। लेकिन घटनाक्रम के बाद से हेली में सवार तीनों लोग काफी विचलित व घबराए हुए हैं।
मरीज का इलाज करने के लिए आ रहे थे
हेली में सवार नर्सिग स्टाफ मनोज कुमार ने कहा कि केदारनाथ धाम में मरीज का उपचार करने के लिए वह हेली से आ रहे थे। केदारनाथ धाम तक हेली से सुरक्षित पहुंच गए थे, लेकिन जैसे ही लैंडिग करने लगे, हेलीकॉप्टर अचानक अनियंत्रित हो गया, और हैलीपेड से लगभग बीस मीटर पहले जमीन पर तेजी से टकराया। उन्होंने कहा कि बाबा की कृपा रही कि उनकी जान बच सकी।
दर्शन के लिए पहुंचे
बताया कि वह सीधे इस घटना के बाद केदारनाथ मंदिर में दर्शनों को गए और भोले बाबा का आशीर्वाद लिया। इस घटना के बाद से तीन लोग काफी सहमे हुए हैं। कहा कि इस घटना में पायलट रवीन्द्र सिंह ने काफी समझदारी से काम लिया, कम समय में भी अनियंत्रित हेलीकॉप्टर की जमीन में लैंडिग करवाई, और सभी की जान बच पाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।