कर्ज में डूबे कारीगर ने उठाया ऐसा कदम, मच गई खलबली... सराफा कारोबारियों का पांच करोड़ का सोना लेकर फरार
आगरा के शाहगंज में एक कारीगर सराफा कारोबारियों का पांच करोड़ से अधिक कीमत का सोना और नगदी लेकर साउथ अफ्रीका भाग गया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी की पत्नी को गुजरात से हिरासत में लिया है। पूछताछ में पता चला कि कारीगर ऑनलाइन लॉटरी में कर्ज में डूब गया था। दस साल में उसने लोगों का विश्वास जीतकर ये कदम उठाया।

जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: शाहगंज में एक कारीगर सराफा कारोबारियों का पांच करोड़ से अधिक कीमत का सोना और रुपये लेकर साउथ अफ्रीका भाग गया। शिकायत पर पुलिस ने गुजरात से आरोपित की पत्नी को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि सराफ से सोना लेकर भागने वाला युवक भापी बंगाल का रहने वाला है और पिछले 10 साल से आगरा में रह कर काम कर रहा था।
लोगों ने शिकायत की थी कि उसने काम में परिचित लोगों को विश्वास में लेकर पांच करोड़ से अधिक का सोना और नकदी ले ली। इसके बाद आरोपित साउथ अफ्रीका चला गया। शिकायत पर जांच में उसकी पत्नी के गुजरात में छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने गुजरात से महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ में पत्नी ने बताया कि आरोपित ऑनलाइन लाटरी में काफी रुपये हार चुका था, इससे उसके ऊपर कर्ज हो गया था।
ये भी पढ़ेंः International Museum Day: ताजमहल या किला सभी में पर्यटकों की फ्री एंट्री, आज स्मारकों की टिकट विंडो बंद
ये भी पढ़ेंः गांव का प्रधान बना दरिंदा... प्लाट की सौदेबाजी के लिए साथ गई महिला से किया दुष्कर्म, पीड़िता ने खाया जहर
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।