Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kedarnath Yatra: अब कड़ाके की ठंड और बर्फबारी में इंतजार नहीं... टोकन व्यवस्था से आसान हुए केदारनाथ धाम के दर्शन

    Kedarnath Mandir Update News केदारनाथ यात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। टोकन व्यवस्था से दर्शन आसान हो गए हैं। चार दिनों में एक लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन। यात्रियों की बढ़ती संख्या से पर्यटन व्यवसायियों में खुशी की लहर। श्रद्धालुओं को अब घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ रहा। जल्दी दर्शन हो रहे हैं।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 06 May 2025 09:47 AM (IST)
    Hero Image
    Kedarnath Yatra News: केदारनाथ में टोकन लेकर दर्शनों को लेकर लगी भक्तों की लाइन सूवि

    जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। बाबा केदार के दर्शनों के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है। यात्रा के पहले चार दिन में ही एक लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। प्रतिदिन टोकन के माध्यम से 25 हजार यात्री दर्शन कर रहे हैं। ऐसे में इस साल बड़ी संख्या में यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। चार मई को हिन्दुओं की आस्था के केंद्र भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपाट खुलने के पहले दिन ही 30 हजार से अधिक भक्तों ने दर्शन किए थे। इसके बाद से प्रतिदिन 25 हजार यात्री बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं। वहीं हेली सेवा से प्रतिदिन करीब 14 सौ यात्री दर्शन को पहुंच रहे हैं। पैदल मार्ग के साथ ही डंडी-कंडी, घोड़े-खच्चर एवं हेली सेवा से तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं। भक्तों में बाबा के प्रति भारी उत्साह बना हुआ है।

    चार दिन में एक लाख से अधिक पहुंचे श्रद्धालु

    चार दिन में ही एक लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। हालांकि यात्रियों की संख्या में इजाफा होने से शासन-प्रशासन के सामने कई चुनौतियां भी आ रही हैं। बदरी-केदार मंदिर समिति व प्रशासन ने केदारनाथ मंदिर में प्रतिदिन दर्शन का समय भी बढ़ाया है। इससे अधिक से अधिक यात्री दर्शन कर सकें। देश-विदेश के यात्री बाबा के दर्शनों के साथ ही नई केदारपुरी के स्वरूप को निहारने के लिए भी बड़ी संख्या में केदारनाथ पहुंच रहे हैं।

    केदारनाथ में दर्शनों के बाद यात्रियों का अभिवादन करते राज्यपाल गुरमीत सिंह सूवि

    यात्रा की रफ्तार बढ़ने से अच्छे कारोबार की उम्मीद

    यात्रा की रफ्तार बढ़ने से पर्यटन व्यवसायियों के साथ ही हेलीकाप्टर सेवा, घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी, पालकी संचालकों में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। मंदिर समिति के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पाण ने बताया कि केदारनाथ दर्शनों की संख्या एक लाख पार पहुंच गई है। जिस तरह भक्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उससे लगता है कि इस बार बड़ी संख्या में यात्री बाबा केदार के दर्शनों को पहुंचेंगे।

    पहलीबार टोकन व्यवस्था

    केदारनाथ धाम में पहली बार शुरू की गई टोकन व्यवस्था तीर्थयात्रियों के राहतकारी साबित हो रही है। इससे उन्हें दर्शन के लिए घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ रहा। अब वे अपने निर्धारित समय पर ही लाइन में लग रहे हैं और बाबा के दर्शन कर रहे हैं। पिछले वर्ष तक तीर्थयात्री दर्शन के लिए कड़ाके की ठंड, वर्षा व बर्फबारी के बीच घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते थे। इससे कई तीर्थयात्रियों की तबीयत तक बिगड़ जाती थी। इसलिए प्रशासन ने इस बार टोकन की व्यवस्था लागू की है।

    जल्दी हो रहे दर्शन

    उत्तर प्रदेश से आए देवेश ठाकुर ने बताया कि सुबह लाइन में लगने के करीब 25 मिनट बाद ही उनके पूरे परिवार परिवार ने अच्छे से बाबा के दर्शन कर लिए। टोकन में दिए गए समय पर उन्होंने दर्शन किए। दिल्ली के रोहणी से आए आयुष कहते हैं कि प्रशासन ने टोकन व्यवस्था लागू कर सराहनीय कदम उठाया है। वह लाइन में लगे और कुछ मिनट बाद ही दर्शन भी हो गए। इस व्यवस्था से तीर्थयात्रियों को लंबी लाइन में इंतजार नहीं करना पड़ रहा। 

    ये भी पढ़ेंः कार और बाइक की भीषण भिड़ंत में छह की मौत, टक्कर के बाद मोटरसाइकिल में लगी आग; शादी में जा रहे थे युवक

    ये भी पढ़ेंः आगरा पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश ढेरः चार दिन पहले सर्राफ को गोली मारकर की थी लूट, CCTV में कैद हुई थी हत्या