Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश ढेरः चार दिन पहले सर्राफ को गोली मारकर की थी लूट, CCTV में कैद हुई थी हत्या

    Agra Police Encounter आगरा के बालाजी ज्वैलर्स में लूट और सर्राफ की हत्या के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता। मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर दूसरा फरार हो गया है। इस घटना में तीन बदमाश शामिल थे। पुलिस ने सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। पुलिस टीम दूसरे बदमाश की तलाश में जुटी है। व्यापारियों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 06 May 2025 07:43 AM (IST)
    Hero Image
    Agra News: बदमाश को ढेर करने वाली पुलिस टीम।

    जागरण संवाददाता, आगरा। बालाजी ज्वैलर्स के यहां चार दिन पहले हुई सनसनीखेज लूट और हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में मुख्य आरोपित बिचपुरी के मघटई निवासी अमन को ढेर कर दिया। उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना शुक्रवार सुबह करीब 11:45 बजे हुई थी, जब दो नकाबपोश बदमाशों ने शोरूम में घुसकर कर्मचारी रेनू को पिस्टल दिखाकर धमकाया और तीन किलो चांदी व 40 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिए थे। शोरूम मालिक योगेश चौधरी ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उनके सीने में गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

    सीसीटीवी में कैद हुए थे बदमाश।

    पुलिस ने खंगाले थे सौ से अधिक सीसीटीवी

    पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालकर और 10 टीमों को जांच में लगाकर अमन की पहचान की। मुठभेड़ के दौरान अमन ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में वह ढेर हो गया। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश जारी है। व्यापारियों में इस घटना से आक्रोश है और उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। 

    वारदात में शामिल थे तीन बदमाश

    वारदात में तीन बदमाश शामिल थे। इनमें से सर्राफ को गोली मारने वाला बदमाश अमन पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है। उसका भाई सुमित भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुमित ने ही बाइक उपलब्ध कराई थी और वारदात के समय दूर खड़ा था। फारुख और अमन सर्राफ के शोरूम में घुसे थे। लौटते समय सर्राफ योगेश चौधरी ने जब बैग छीनने की कोशिश की तो अमन ने ही गोली मारी थी।

    पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि फरार बदमाश फारूक की गिरफ्तारी को प्रयास किया जा रहे हैं। शोरूम में लूट और हत्या का मुख्य आरोपित अमन मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ था। उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    संबंधित खबर− Loot And Murder : आगरा में दिनदहाड़े ज्वैलर्स शोरूम में लूट और हत्या, ताजनगरी में बढ़ा क्राइम