Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loot And Murder : आगरा में दिनदहाड़े ज्वैलर्स शोरूम में लूट और हत्या, ताजनगरी में बढ़ा क्राइम

    Loot and Murder in Agra विश्व भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाले आगरा में इन दिनों क्राइम ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ताजा प्रकरण आज का है। शुक्रवार को दिन में दो नकाबपोश बदमाश बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में घुसे और जेवरात लूटने के बाद सराफा कारोबारी योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी।

    By Dharmendra Pandey Edited By: Dharmendra Pandey Updated: Fri, 02 May 2025 04:06 PM (IST)
    Hero Image
    नकाबपोश बदमाश बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में घुसे और लूट के बाद सराफ योगेश चौधरी की हत्या कर दी।

    जागरण संवाददाता, आगरा : Loot and Murder in Agra - बेहद व्यस्त सड़क पर दिनदहाड़े दो बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुए ज्वेलरी शोरूम से सोने-चांदी के गहने लूट लिए। विरोध करने पर शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों बदमाश बाइक से फरार हो गए। एक बदमाश ने मास्क से और दूसरे ने गमछे से मुंह ढक रखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगेश चौधरी का बालाजी ज्वेलर्स शोरूम है। शुक्रवार सुबह कर्मचारी रेणू ने शोरूम खोला। 11.40 बजे रेणू महिला ग्राहक को सोने की बाली दिखा रही थी। तभी दो बदमाश घुसे। काली शर्ट पहने एक बदमाश ने पूछा कि अंकल कहां हैं? इसी दौरान उसने पिस्टल तान दी। इसी बीच गमछे से मुंह ढके दूसरा बदमाश भी आ गया। उसने रेणू को बोलने पर गोली मारने की धमकी दी। दोनों के हाथ में हथियार देख रेणू घबरा गई। बदमाशों ने कहा, जितनी ज्वेलरी है, निकालकर दे दो। एक बदमाश पिस्टल तानकर खड़ा रहा, जबकि दूसरे ने काउंटर से चांदी और सोने के गहने समेटकर बैग में भर लिए। इसके बाद दोनों बदमाश भाग निकले।

    बदमाश जब सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे, तभी शोरूम मालिक योगेश चौधरी पहुंच गए। उन्हें देखकर रेणू ने चोर ...चोर... का शोर मचाया। योगेश चौधरी ने बदमाश के हाथ से बैग छीनने की कोशिश की। खींचतान होते देखकर दूसरे बदमाश ने योगेश के सीने में गोली मार दी। इसके बाद योगेश लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़े। आसपास के लोग भी बदमाशों के पीछे दौड़े, लेकिन गोली चलने के बाद सभी जहां के तहां रुक गए। बदमाश हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गए।

    पुलिस ने शहरभर में नाकाबंदी कर चेकिंग की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। बैग में तीन से चार किलोग्राम चांदी और 50 से 60 ग्राम सोने के गहने बताए गए हैं। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि शोरूम और बाहर के सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की रिकार्डिंग मिली है। बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले के पर्दाफाश को पांच टीमें लगाई हैं।

    इस वारदात से इलाके के व्यापारियों और नागरिकों में दहशत का माहौल है। बीती 26 अप्रैल को भी कारगिल चौराहे पर फायरिंग से इलाके में पहले से ही तनाव था। अब हत्याकांड से कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताई जा रही है। लोग अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।