Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार और बाइक की भीषण भिड़ंत में छह की मौत, टक्कर के बाद मोटरसाइकिल में लगी आग; शादी में जा रहे थे युवक

    Shahjahanpur Accident Update शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा घटित हुआ है। कटरा-जलालाबाद मार्ग पर हुए हादसे में कार और बाइक की टक्कर में छह लोगों की दर्दनाक मौत होने की जानकारी मिली है। मृतकों की जानकारी और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मौके पर पहुंची है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 06 May 2025 09:32 AM (IST)
    Hero Image
    Shahjahanpur Accident: हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार और जली बाइक।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। शादी समारोह में शामिल होने के बाद एक ही बाइक पर सवार होकर घर जाने के लिए निकले चार युवकों की लापरवाही जानलेवा बन गई। कटरा जलालाबाद मार्ग पर ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही कार में जा टकराई, जिससे चारों युवक व कार चालक व उसके साथ की मृत्यु हो गई। टक्कर लगने के बाद बाइक में भी आग लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिलहर के नजरपुर मुहल्ला निवासी रवि की मौसेरी बहन की सोमवार को कांट में शादी थी, जिसमें वह शामिल होने के लिए अपने मित्र आकाश के साथ बाइक से गए थे। वहां उन्हें मुहल्ले के ही दिनेश व अभिषेक मिल गए। रात लगभग दो बजे रवि घर जाने को हुए तो उन दोनों ने कहा कि उन्हें भी घर जाना है, लेकिन कोई साधन नहीं मिल रहा, जिस पर रवि ने उन्हें भी बाइक पर बैठा लिया।

    हादसे के बाद जली बाइक।

    ट्रक ओवरटेक करते समय टक्कर

    कटरा-जलालाबाद मार्ग पर बरखेड़ा के पास ट्रक को ओवरटेक करने के दाैरान बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में चारों युवक व कार में सवार बरेली के फरीदपुर के करनपुर कलां गांव निवासी सुधीर और सोनू घायल हो गए। बाइक में भी आग लग गई। वहां से निकल रहे वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को सड़क के किनारे किया।

    मेडिकल कॉलेज किया रेफर

    सभी को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां सुधीर व सोनू को मृत घोषित कर दिया गया। मंगलवार सुबह रवि, आकाश की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। दिनेश व अभिषेक को हालत गंभीर देखते हुए बरेली के लिए रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

    ये भी पढ़ेंः आगरा पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश ढेरः चार दिन पहले सर्राफ को गोली मारकर की थी लूट, CCTV में कैद हुई थी हत्या

    ये भी पढ़ेंः रुतबा जमाने के लिए बना फर्जी इंस्पेक्टर... बाजार से खरीदे थ्री स्टार और पुलिस की वर्दी, एक पोस्ट ने बिगाड़ा खेल

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।