रुतबा जमाने के लिए बना फर्जी इंस्पेक्टर... बाजार से खरीदे थ्री स्टार और पुलिस की वर्दी, एक पोस्ट ने बिगाड़ा खेल
Mathura News In Hindi वृंदावन में फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार किया गया है। रुक्मिणी विहार से पुलिस ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है जो पिछले एक साल से नकली इंस्पेक्टर बनकर रौब दिखा रहा था। आरोपित युवक के पास से पुलिस की वर्दी स्टार और बैज बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। पुलिस ने पिछले एक साल से वृंदावन में फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर रौब गांठ रहे युवक को रुक्मिणी विहार गोल चक्कर के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उससे पहन रखी वर्दी, स्टार, बैज बरामद कर लिया है। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र वयमोरा गांव निवासी 37 वर्षीय सचिन शर्मा वर्तमान में ओमेक्स के फुल मून ए टावर स्थित फ्लैट में रहता है। वह सोमवार दोपहर को अपने फ्लैट से पुलिस की वर्दी पहनकर रुक्मिणी विहार स्थित अपने गेस्ट हाउस जा रहा था। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रास्ते में रुक्मिणी विहार के गोल चक्कर पर उसे गिरफ्तार कर लिया है और कोतवाली ले आई।
पुलिस ने गिरफ्तार किया फर्जी पुलिसवाला।
पुलिस ने बरामद किया ये सामान
ओमेक्स पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार ने उसके पास से पुलिस की वर्दी, तीन स्टार, जूते, बेल्ट एवं मोनोग्राम बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में सचिन ने बताया कि वह वृंदावन में पिछले छह साल से रहा है। एक साल से वह पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर लोगों के बीच रूतबा ने बनाता रहा है, ताकि लोग उससे जुड़े। इससे पूर्व एक युवक द्वारा इंटरनेट मीडिया पर फर्जी इंस्पेक्टर का फोटो प्रसारित किया था, जिसे पुलिस ने संज्ञान लेते हुए उसकी तलाश तेज कर दी थी।
आरोपित हुआ था अंडरग्राउंड
इंटरनरेट मीडिया पर मामला सार्वजनिक हो जाने पर कुछ दिनों के लिए आरोपित भूमिगत हो गया था, लेकिन जैसे ही वह वृंदावन में आया पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
इंस्पेक्टर क्राइम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लोगों पर रौब गांठने और जुड़ाव बनाने के लिए सचिन वर्दी पहनकर फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बन कर रह रहा था। उसके पास से वर्दी, तीन स्टार एवं अन्य सामान बरामद किया है।
ये भी पढ़ेंः IPS Transfer In UP: यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला; देखिए पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ेंः प्रेम में नाकाम हुए तो चुन ली मौत... होटल में छात्रा और ट्यूटर ने जहर खाकर किया सुसाइड, एक साल से था अफेयर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।