Kedarnath में लैंडिंग के समय हेलीकॉप्टर क्रैश, मचा हड़कंप; देखें Video
Kedarnath Helicopter Crash रूद्रप्रयाग में केदारनाथ हेलीपैड पर ऋषिकेश एम्स से आ रहा एक हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हेली एंबुलेंस सेवा ऋषिकेश से केदारनाथ मरीजों को लेने आती है। हेलीकॉप्टर में दो डॉक्टर और पायलट थे और सभी सुरक्षित हैं। यह घटना हेलीपैड से कुछ ही दूरी पर हुई जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। Kedarnath Helicopter Crash: एम्स ऋषिकेश से मरीज को लेने केदारनाथ आ रही एयर एंबुलेंस केदारनाथ स्थित बेस कैंप के हेलीपैड पर लैंडिग के दौरान अचानक अनियंत्रित गई। जिससे हेली की हेलीपैड से बीस मीटर पहले क्रैश लैंडिग हो गई। हेलीकाप्टर का पिछली टेल रोटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हेली में डाक्टर व पायलट समेत नर्सिग स्टाफ सवार था, तीनों सुरक्षित हैं।
एम्स ऋषिकेश से मरीज को लेने केदारनाथ आ रही एयर एंबुलेंस केदारनाथ स्थित बेस कैंप के हेलीपैड पर लैंडिग के दौरान अचानक अनियंत्रित गई। जिससे हेली की हेलीपैड से बीस मीटर पहले क्रैश लैंडिग हो गई। #kedarnathhelicoptercrash pic.twitter.com/zSwN5dkcvP
— Neha Bohra (@neha_suyal) May 17, 2025
यह भी पढ़ें - बेटी को कमरे में बंद करके बाजार गई थी मां, लौटी तो अंदर की हालत देख फट गया कलेजा
पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
शनिवार को केदारनाथ विवेकांनद हास्पिटल हास्पिटल में एक मरीज मारुती कर्नाटक निवासी यात्री को सांस लेने में दिक्कत के बाद उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ती लगी, जिसके बाद डाक्टरों ने मरीजों हायर सेंटर रेफर किया, राज्य सरकार की हेली एंबुलेंस सेवा संजीवनी की मदद ली गई।
हेली में एम्स से मेडिकल टीम भी साथ एयर एंबुलेंस के साथ केदारनाथ आ रही थी, जिसमें पायलट के साथ ही एक डॉक्टर एवं एक नर्सिंग स्टाफ भी शामिल था।
हेलीकाप्टर केदारनाथ धाम मे जैसे ही लैंडिग के लिए नीचे उतरने लगा, लगभग साढ़े ग्यारह बजे सुबह हैलीपैड से 20 मीटर पहले हेली एंबुलेंस अनियंत्रित होकर जमीन पर क्रैश लैंडिग हो गई। पायलट की सूझबूझ से ही उन्होंने सुरक्षित क्रैश लैंडिग करवाई।
बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण हेलीकाप्टर अनियंत्रित हो गया, जिससे पायलट को हैलीपैड से पहले ही लैंडिग करवानी पड़ी।
हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि हेली में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। हालांकि हेली का टेल रोटर टूट गया है। इस पूरे मामले की तकनीकि जांच डीजीसीए द्वारा की जाएगी, जिसके उपरांत तकनीकि खामी की सही जानकारी मिल सकेगी। वहीं हेली में पायलट रवीन्द्र सिंह, डाक्टर बालवंत तथा नसिंग् स्टाफ मनोज कुमार शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।