Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kedarnath Dham Closing 2022 : विधि विधान से बंद हुए धाम के कपाट, तीन हजार से अधिक श्रद्धालु बने साक्षी

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 08:57 AM (IST)

    Kedarnath Dham Closing 2022 केदारनाथ के कपाट भैया दूज यानी आज शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। आगामी छह माह की पूजा अर्चना एवं भोले बाबा के दर्शन ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होंगे। इस दौरान धाम में बाबा केदार के दर्शनों को भक्तों का तांता लगा रहा।

    Hero Image
    Kedarnath Dham Closing 2022 : भैया दूज पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए केदारनाथ धाम के कपाट।

    संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: Kedarnath Dham Closing 2022 : विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ के कपाट भैया दूज यानी आज शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इस अवसर पर तीन हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने के साक्षी बने। आगामी छह माह की पूजा अर्चना एवं भोले बाबा के दर्शन ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को सुबह चार बजे से भगवान का अभिषेक किया गया। जिसके बाद उन्‍हें समाधि दी गई। भगवान केदार की डोली मंदिर के बाहर आई और भक्‍तों ने भव्‍य दर्शन दिए। 

    विधिविधान के साथ बंद हुए केदारनाथ के कपाट

    इसके बाद पौराणिक विधिविधान के साथ मंदिर के मुख्य कपाट के साथ ही पीछ के कपाट को बंद कर सील कर दिए गए। धाम से बाबा की चल विग्रह डोली अपने शीतकालीन स्‍थान के लिए रवाना हो गई। इस दौरान धाम में बाबा केदार के दर्शनों को भक्तों का तांता लगा रहा। केदारनाथ धाम में अब तक 15.55 लाख से अधिक यात्री पहुंचे।

    बुधवार को विशेष पूजा अर्चना के बाद केदारबाबा की पंचमुखी डोली को मंदिर में विराजमान किया गया था। वहीं बुधवार को भक्तों जयकारे लगाने के साथ ही पारंपरिक गीत एवं झुमेलो लगाते हुए नजर आए।

    पंचमुखी भोग मूर्तियों की उत्सव डोली में विराजमान किया

    बुधवार को बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्तियों की उत्सव डोली में विराजमान किया गया। इसके उपरांत विधि विधान से बाबा की डोली को पूजा अर्चना के बाद मंदिर के सभामंडप में विराजमान किया गया है।

    य‍ह भी पढ़ें : Bhai Dooj 2022 : भैया दूज पर बंद होंगे केदारनाथ के कपाट, आखिर क्‍यों इसी दिन यात्रा पर लगता है विराम? पढ़ें

    भगवान को छह महीने के लिए समाधि दी जाएगी

    बुधवार को बाबा केदार के दर्शनों को भक्तों का तांता लगा रहा। गुरुवार परंपरा के अनुसार सुबह चार बजे बाबा केदारनाथ को भस्म, फल, घी और अन्न से अभिषेक करने के बाद भगवान को छह महीने के लिए समाधि दी गई।

     

    य‍ह भी पढ़ें : Kedarnath Closing 2022: छह माह के लिए ओंकारेश्वर में विराजेंगे बाबा केदार, पढ़ें धाम की 10 खास बातें

    इसी दिन बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली अपने पहले पड़ाव रामपुर में रात्रि प्रवास करेगी। 28 अक्टूबर को डोली फाटा होते हुए रात्री विश्राम के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी। 29 अक्टूबर को गुप्तकाशी से प्रस्थान कर ठीक 12 बजे श्री पंचकेदार गददीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचेगी।

    पारंपरिक गीत एवं झुमेलो लगाते नजर आए भक्‍त

    कपाट बंद करने को लेकर बुधवार को मंदिर परिसर में श्रद्धालु भी बाबा की विदाई की तैयारियां में जुटे रहे। भक्तों ने भोले बाबा के जयकारों के साथ पारंपरिक गीत एवं झुमेलो लगाते नजर आए।

    जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पुलिस प्रशासन को बाबा केदारनाथ धाम की सभी परंपराओं एवं विधाओं को ध्यान में रखते हुए कपाट बंद प्रक्रिया में व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सुलभ इंटरनेशनल एवं नगर पंचायत केदारनाथ को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।