केदारघाटी में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके
रुद्रप्रयाग जिले के केदारघाटी में बीत रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे एक बार फिर क्षेत्रवासी दहशत में आ गए।
रुद्रप्रयाग, [जेएनएन]: गुरुवार देर रात करीब पौने ग्यारह बजे एक बार फिर केदारघाटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे एक बार फिर क्षेत्रवासी दहशत में आ गए। हालांकि, मौसम विभाग ने गुरुवार रात आए भूकंप की पुष्टि नहीं की।
देर रात 10.47 बजे ऊखीमठ व कालीमठ क्षेत्र में बेहद हल्की तीव्रता के झटके महसूस किए गए। हालांकि अधिकांश लोगों को भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए, लेकिन कुछ लोग भूकंप का अहसास होते ही घरों से बाहर दौड़ पड़े और अन्य लोगों को भी भूकंप की जानकारी देते हुए घरों से बाहर आने को कहने लगे। वहीं देर रात तक भी शासन स्तर से भूकंप की पुष्टि नहीं की जा सकी।
यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, अलर्ट हुई एनडीआरएफ
आपदा सचिव अमित नेगी ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से किसी प्रकार के भूकंप कोई जानकारी फिलहाल नहीं है, लेकिन क्षेत्रवासियों के अनुसार ही भूकंप आने आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 22 माह में 31 बार डोली धरती, दहशत में लोग
इससे पहले भी रुद्रप्रयाग के कालीमठ में छह फरवरी को 5.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था और इसके बाद एक-दो बार इसी क्षेत्र में आफ्टर शॉक भी महसूस किए गए, जिसके बाद से ही क्षेत्रवासी खौफजदा हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के कालीमठ में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।