Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rudraprayag: बाइक चालक अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे खाई में गिरा, मौके पर हुई मौत

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 06:24 PM (IST)

    गुप्तकाशी-कालीमठ मोटरमार्ग पर एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लि ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    संवाद सूत्र, जागरण, गुप्तकाशी: गुप्तकाशी-कालीमठ मोटरमार्ग पर एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इसमें बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा।

    आपदा प्रबंधन विभाग को सूचना मिली थी कि गुप्तकाशी-कालीमठ मोटरमार्ग पर विद्यापीठ से लगभग दो किमी आगे कालीमठ की ओर एक बाइक सवार सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खाई में गिर गया है।

    सूचना मिलते ही डिजास्टर रिस्पांस फोर्स टीम ऊखीमठ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम जब मौके पर पहुंची तो युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस शव को स्ट्रेचर की मदद से सड़क तक लाई और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भिजवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गुप्तकाशी-कालीमठ मार्ग पर बाइक हादसे में मनोज रावत (32) वर्ष निवासी कविल्ठा रुद्रप्रयाग की मौत हुई है। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें- हमीरपुर में बेटे ने देखा मां की मौत का मंजर, बाइक पर जाते समय ब्रेकर आने पर उछलकर गिरी, डंपर ने कुचला

    यह भी पढ़ें- जबलपुर से नागपुर जा रही बस सिवनी में पलटी, कंडक्टर सहित 19 यात्री घायल, टायर फटने से हुआ हादसा