Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्निवीर भर्ती की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए यहां लगा स्‍पेशल कैंप, पूर्व सैनिक दे रहे ट्रेनिंग

    Updated: Sat, 06 Dec 2025 04:28 PM (IST)

    अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें पूर्व सैनिक उन्हें प्रशिक्षित कर रहे हैं। युवाओं को शारीरिक ...और पढ़ें

    Hero Image

    अग्निवीर तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए 15 दिवसीय विशेष कैंप शुरू। प्रतीकात्‍म‍क

    संवाद सूत्र, जागरण, धारचूला। पूर्व सैनिक संगठन धारचूला ने अग्निवीर तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए 15 दिवसीय विशेष कैंप शुरू कर दिया है। कैंप में युवाओं को अग्निवीर भर्ती का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा।

    पूर्व सैनिक संगठन ने युवाओं के लिए बेरीनाग तहसील के चौकोड़ी में कैंप लगाया है। कैंप में 46 युवा भागीदारी कर रहे हैं। 15 दिन तक चलने वाले इस कैंप का शुभारंभ पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कै.भूपाल रावल ने किया। उन्होंने कहा कि युवा अग्निवीर के लिए स्वयं भी तैयारी करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी इन तैयारियों को और बेहतर करने के लिए पूर्व सैनिक संगठन ने कैंप आयोजित किया है। इसमें युवाओं को फिजिकल तैयारियों के साथ ही मेडिकल और लिखित परीक्षा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण को लेकर युवा खासे उत्साहित हैं। पूर्व सैनिक संगठन भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित करेगा। शुभारंभ अवसर पर पूर्व सैनिक कैलाश गंडी, जमन रौतेला, शंभू गुरू आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- तीन सालों में उत्तराखंड से सेना को मिले 1449 अग्निवीर, लेकिन इस बार टूटे सारे रिकॉर्ड

    यह भी पढ़ें- Almora : 31 सप्ताह की कठिन अग्निपरीक्षा की पास, अब देश की रक्षा की कसम लेकर सेना में शामिल होंगे 600 अग्निवीर