खेत में मृत मिला तेंदुआ, शरीर में दांतों और पंजों के निशान
ग्रामीण दिन में जब खेतों में गए तो एक तेंदुआ का शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: पिथौरागढ़ के स्यूती गांव में खेतों में एक तेंदुआ मृत हालत में मिला। मौत का कारण आपसी संघर्ष बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, स्यूती गांव के ग्रामीण दिन में जब खेतों में गए तो एक तेंदुआ का शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद वन रेंजर एनपी ग्वासीकोटी के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची।
पढें: घर में घुसकर तेंदुआ बच्ची को जबड़े में दबाकर जाने लगा, तभी...
तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद वन रेंजर ने मौत का कारण आपसी संघर्ष बताया है। तेंदुए के शरीर में दूसरे तेंदुए के ही दांतों और पंजो के घाव थे। मृत तेंदुए की उम्र तीन साल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।