युवक की हत्या में चार गिरफ्तार, दो अभी भी फरार
वोट डालने को लेकर युवकों के मध्य हुए विवाद में एक युवक की हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार किये गए है।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: धारचूला तहसील के समरी में वोट डालने को लेकर युवकों के मध्य हुए विवाद में एक युवक की हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार किये गए है।
दरअसल, मतदान के बाद रात को समरी नामक स्थान पर बम्बा और समरी के युवकों के बीच विवाद हो गया था। बम्बा के युवक जब ढलान वाले रास्ते से भागने लगे तो समरी के युवकों से पीछे से पथराव किया। जिससे पत्थर सौरभ घुनियाल (24 वर्ष) के माथे पर लगा और उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: किशोरी की मौत के पीछे की कहानी पर परिवारवाले और पुलिस में रार
घटना के दूूसरे दिन पुलिस गांव में पहुंची। मृतक के शव घायल और दो आरोपियों को लेकर धारचूला आयी। दो आरोपी फरार हो गए। इसके बाद ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंचे, जहां पर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम हाउस से शव नही उठने दिया।
यह भी पढ़ें: हरिद्वार में एक व्यक्ति की गला दबाकर की गई हत्या
पुलिस सीओ कोतवाली प्रभारी सहित कांग्रेसी नेता हरीश धामी मौके पर पहुंचे। रात तक फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के आशवासन पर ग्रामीण शांत हुए। प्रकाश और जमन गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि सन्जू और बीरेंद्र को ग्राम प्रधान जसपाल धारचूला लाया। दोनों ने आत्मसर्पण कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।