Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्फीली ड़क पर बिताई पूरी रात, वाहनों का डीजल जमा; ऐसे किया स्टार्ट

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 17 Jan 2017 07:00 AM (IST)

    थल मुनस्यारी मार्ग में हिमपात से गत रात ढाई दर्जन वाहनों के चालको और क्लीनरो ने रात भूखे प्यासे सड़क पर ही गुजारी। सुबह स्टोव जलाकर डीजल टैंक गरम करके ही वाहन स्टार्ट हो सके।

    बर्फीली ड़क पर बिताई पूरी रात, वाहनों का डीजल जमा; ऐसे किया स्टार्ट

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: थल मुनस्यारी मार्ग में अचानक हुए हिमपात से गत रात ढाई दर्जन वाहनों के चालको और क्लीनरो ने सारी रात भूखे प्यासे सड़क पर ही गुजारी। सुबह स्टोव जलाकर डीजल टैंक गरम करने के बाद ही वाहन स्टार्ट हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर सांय मुनस्यारी को सब्जी तेल ले जा रहे बड़े वाहनों सहित कुछ सवारियों और कुछ पर्यटको को ले जा रहे वाहन जब कालामुनि पहुंचे तो अचानक बर्फ गिरने लगी।

    यह भी पढ़ें: हिमपात के बाद मसूरी में पाले का कहर, सड़कें हुई खतरनाक

    मुनस्यारी से पांच किमी दूर बलाती के पास पहुंचने तक तेज बर्फबारी होने लगी। इस दौरान बर्फ में फिसलने से एक वाहन सड़क पर तिरछा हो गया और मार्ग बंद हो गया। सवारिया और पर्यटक तो पैदल रास्ते मुनस्यारी पहुँच गए, लेकिन चालक और क्लीनर फंसे रह गए।

    यह भी पढ़ें: काली नदी उद्गम स्थल पर जमी, बदरीधाम में बर्फबारी

    उन्होंने सारी रात भूखे प्यासे गुजारी। सुबह टैंकों में डीजल जमने से वाहन चल नहीं सके। सड़क में बर्फ होने से स्टोव जलाकर पानी गरम कर वाहनों के शीशे में जमी बर्फ हटाई गई और टैंक गरम कर डीजल पिघलाया गया।

    यह भी पढ़ें: बदरीनाथ धाम में बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में खिली धूप

    तब जाकर वाहन स्टार्ट हो सके। इस दौरान प्रचार में जा रहे कांग्रेसी नेता हरीश धामी का वाहन भी फंस गया। धामी भी पैदल ही प्रचार को निकले।

    यह भी पढ़ें: मुनस्यारी में बिगड़ा मौसम का मिजाज, चोटियों पर हिमपात

    यह भी पढ़ें: शीत की गिरफ्त में उत्तराखंड, चंपावत में ठंड से एक की मौत