Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिथौरागढ़ में बोलेरो खाई में गिरी, लखनऊ के युवक की हुई मौत

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 30 Nov 2018 09:07 PM (IST)

    पिथौरागढ़ में गंगोलीहाट के मध्य डूनी के निकट एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।

    पिथौरागढ़ में बोलेरो खाई में गिरी, लखनऊ के युवक की हुई मौत

    पिथौरागढ़, जेएनएन। लोहाघाट से पाताल भुवनेश्वर जा रही एक बोलेरो पनार-गंगोलीहाट मार्ग में डूनी के निकट सड़क से पलट कर लगभग तीस मीटर गहरी खाई में गिर गई। वाहन में सवार लखनऊ निवासी एक युवक की मौत हो गई। चार घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार सुबह बोलेरो वाहन यूपी 32 एचडब्ल्यू 3316 से पांच लोग लोहाघाट से गंगोलीहाट के पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन को जा रहे थे। पनार से गंगोलीहाट के मध्य डूनी से एक किमी पीछे बोलेरो अनियंत्रित होकर तीस मीटर गहरी खाई में गिर गई। वाहन में सवार दुर्गेश द्विवेदी (30) पुत्र राजाराम निवासी गंगागंज लखनऊ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

    इनके अलावा राजेंद्र सिंह (42) पुत्र रघुवीर सिंह निवासी एचोलीकोट पूर्णागिरी रोड टनकपुर चम्पावत, माया मेहता (20) पुत्री सुरेश सिंह मेहता निवासी कली गांव लोहाघाट चम्पावत,  पंकज वर्मा (23) पुत्र भगवती प्रसाद निवासी जयसाना तहसील नवाबगंज जिला बाराबंकी और संजय कुमार (38) पुत्र शिवरतन हाल निवासी गंगागंज लखनऊ घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण व गंगोलीहाट पुलिस ने घायलों को खाई से निकाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद चारों घायलों को हल्द्वानी भेजा गया। 

    घूमने आए थे लखनऊ और बाराबंकी के लोग 

    वाहन दुर्घटना में घायल टनकपुर निवासी राजेंद्र सिंह एएमसी लखनऊ में तैनात हैं। वह अपने घर टनकपुर आए थे और उन्हीं के साथ मित्र लखनऊ के दुर्गेश द्विवेदी, संजय कुमार और पंकज वर्मा भी आ गए। शुक्रवार को राजेंद्र सिंह दोस्तों के साथ बोलेरो से लोहाघाट में अपनी पत्नी की बड़ी बहन के घर कली गांव लोहाघाट आए। कलीगांव से सभी पाताल भुवनेश्वर के दर्शन को जा रहे थे। हादसे में दुर्गेश द्विवेदी की मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें: गहरी खार्इ में गिरी टाटा सूमो, दो की मौत; चालक गंभीर घायल  

    यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में बाइक सवार छात्र की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल