Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गहरी खार्इ में गिरा टाटा सूमो वाहन, दो की मौत; चालक गंभीर घायल

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 27 Nov 2018 08:55 PM (IST)

    अल्मोड़ा जिले के कुसाड़ पातली में हुर्इ सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गर्इ। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।

    गहरी खार्इ में गिरा टाटा सूमो वाहन, दो की मौत; चालक गंभीर घायल

    स्यालदे (रानीखेत), जेएनएन। अल्मोड़ा जिले के अंतिम गांव कुसाड़ पातली में टाटा सूमो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है। उसे सीएचसी चौखुटिया में भर्ती कराया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा सूमो वाहन मंगलवार शाम देघाट से कलियालिगुड़ ग्राम सभा की ओर रवाना हुआ। कुसाड़ पातली के पास वाहन पहुंचा ही था कि कच्ची सड़क पर चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा। जिससे वाहन करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। 

    हादसे में कला देवी (50 वर्ष) पत्नी लक्ष्मण सिंह और हयाती राम (75 वर्ष) पुत्र देवराम निवासी कलियालिंगुड़ (अल्मोड़ा) की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल वाहन चालक खुशाल सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह के साथ ही शवों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला। जिसके बाद चालक को सीएचसी चौखुटिया ले जाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रधान प्रेम सिंह कानूनगो राजस्व कर्समियों को लेकर मौके पर पहुंचे। हादसे की असल वजह का पता नहीं लग पाया है। 

    यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में बाइक सवार छात्र की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

    यह भी पढ़ें: कलियर में दो बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत, चार घायल

    यह भी पढ़ें: क्रेन से टकराने पर बाइक सवार बीटेक के छात्र की मौत