Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिथौरागढ़ में शराब के नशे में धुत होकर पुलिस कर्मी पहुंचा ड्यूटी करने, महिला से छेड़खानी का आरोप, वीडियो वायरल

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Verma
    Updated: Fri, 25 Nov 2022 06:22 PM (IST)

    वायरल वीडियो में पुलिस का एक जवान एक महिला की दुकान में बैठा हुआ दिख रहा है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था की जगह महिला की दुकान पर पुलिस कर्मी के बैठे होने से युवाओं में आक्रोश फैल गया। नशे में होने के कारण वह बोल नहीं पा रहा था।

    Hero Image
    पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी ने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

    पिथौरागढ़, जागरण संवाददाता : पिथौरागढ़ में वायरल हो रहे एक वीडियो ने सनसनी मचा दी है। वीडियो जिले के कनालीछीना में चल रहे महोत्सव का है। जिसमें एक पुलिस कर्मी शराब के नशे मेें पहुंच गया। वीडियो में स्थानीय लोग ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि नशे में धुत होकर पुलिस कर्मी महिला से छेड़खानी कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात किया गया निलंबित

    नशे में धुत मिले पुलिस कर्मी की पहचान अखिलेश आगरी के रूप में की गई है। उसे देर रात एसपी लोकेश्वर सिंह ने निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि बागेश्वर में तैनाती के दौरान भी उसे निलंबित किया गया था।

    वीडियो वायरल, कार्रवाई की मांग

    कनालीछीना में चल रहे महोत्सव की आखिरी शाम सुरक्षा के लिए तैनात जवानों ने ही रंग में भंग डाल दिया। शराब के नशे में धुत एक पुलिस कर्मी को लेकर महाेत्सव में अफरातफरी मच गई। लोगों ने जवान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर कार्रवाई की मांग की है।

    क्या है वीडियो में

    वायरल वीडियो में पुलिस का एक जवान एक महिला की दुकान में बैठा हुआ दिख रहा है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था की जगह महिला की दुकान पर पुलिस कर्मी के बैठे होने से युवाओं में आक्रोश फैल गया। युवाओं ने पुलिस कर्मी से ड्यूटी छोड़कर महिला की दुकान पर बैठे होने का कारण पूछा तो जवान खाना खाने के लिए बैठे होने का इशारा करता दिख रहा है, लेकिन नशे में होने के कारण वह बोल नहीं पा रहा था। हालांकि स्थानीय लोग वीडियो में ये भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि पुलिसकर्मी महिला से छेड़खानी कर रहा था।

    यह भी पढ़ें : पिथौरागढ़ में जीप ने स्कूटी काे मारी टक्कर, ऋषिकेश के युवक की मौत, कई वाहन भी क्षतिग्रस्त, सेना पुलिस ने पकड़ा 

    पुलिस बोली- जांच के बाद होगी कार्रवाई

    इस घटना से मेले में हड़कंप मच गया, जिसकी सूचना पर कनालीछीना के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जवान को अपने साथ ले गए। लोगों ने जवान का मेडिकल कराए जाने की मांग इस दौरान की। पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी ने कहा कि मामले की सूचना मिली है, जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।