पूर्व फौजी ने पिता-पुत्री के रिश्ते को किया तार-तार
एक व्यक्ति ने पिता-पुत्री के रिश्ते को तार-तार कर दिया। छेड़छाड़ से तंग आकर पीड़िता ने चाइल्ड हेल्प लाइन को आपबीती बताई। आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने पिता-पुत्री के रिश्ते को तार-तार कर दिया। छेड़छाड़ से तंग आकर पीड़िता ने चाइल्ड हेल्प लाइन को आपबीती बताई। आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
55 वर्षीय पूर्व फौजी लंबे समय से अपनी 13 वर्षीय पुत्री के साथ छेड़छाड़ करता था। मना करने पर आरोपी पिता मारने की धमकी देता था। पिता की हरकतों से तंग आकर पुत्री ने चाइल्ड हेल्प लाइन से संपर्क कर आपबीती बताई। हेल्प लाइन ने डीडीहाट पुलिस को इसकी सूचना दी।
पढ़ें-बेटे का जन्मदिन मना गांव से लौटा परिवार, ताला खोलते ही पत्नी की निकली चीख
पुलिस ने किशोरी को सरक्षण में लेते हुए मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। साथ ही आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गांव रवाना हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।