Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेनाम ने तीसरी बार संभाली पालिका की कमान, जनता से किया ये वादा

    By Edited By:
    Updated: Sun, 02 Dec 2018 06:37 PM (IST)

    यशपाल बेनाम ने तीसरी बार नगर पालिका की कमान संभाली। इस दौरान उन्होंने कहा जो कार्य रह गए हैं वे सभी एक साल के भीतर धरातल पर नजर आएंगे।

    बेनाम ने तीसरी बार संभाली पालिका की कमान, जनता से किया ये वादा

    पौड़ी, जेएनएन। नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम सहित ग्यारह सभासदों ने पद की शपथ ली। मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह ने नव निर्वाचित बोर्ड को शपथ दिलाई। आपको बता दें कि यशपाल बेनाम ने तीसरी बार पालिका की कमान संभाली है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली और पूर्व मंत्री मोहन सिंह गांववासी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने सबसे पहले पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम को और फिर सभासदों को शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि विधायक मुकेश कोली ने कहा कि जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया और अपना मत दिया। उन्होंने कहा कि शहर के चहुंमुखी विकास में नव निर्वाचित बोर्ड बेहतर कार्य करेगी और विकास में सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने सभी से शहर को पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। 
    नवनिर्वाचित अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि अपने पहले के कार्यकाल में उन्होंने शहर को विकास की दिशा में एक नया आकार दिया। उन्होंने कहा जो कार्य रह गए हैं, एक साल के भीतर वे सभी विकास कार्य शहर में दिखाई देंगे। तीसरी बार अध्यक्ष बनने पर उन्होंने कहा कि ये सब उनके विकास कार्यों को देखते हुए जनता ने उन पर फिर से भरोसा जताया है और वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। वहीं, मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह ने कहा कि पौड़ी जनपद में बेहतर तरीके से विकास कार्य किए जाएंगे, इसके लिए सभी एक साथ मिलकर कार्य करेंगे। यह भी पढ़ें: महापौर और पार्षदों पदों पर निर्वाचित प्रत्‍याशियों ने ग्रहण की शपथ