Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंगल में चारा लेने गई वृद्धा को हाथी ने किया घायल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 28 Dec 2017 09:21 PM (IST)

    जंगल में चारा लेने गई एक बुजुर्ग महिला पर हाथी ने हमला कर दिया। घायल महिला को कोटद्वार अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    जंगल में चारा लेने गई वृद्धा को हाथी ने किया घायल

    कोटद्वार, [जेएनएन]: जंगल में चारा लेने गई एक बुजुर्ग महिला पर हाथी ने हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    जानकारी के अनुसार, मवाकोट क्षेत्र के गांव गोरखपुर निवासी बिलोरी देवी (70 वर्ष) पत्नी भरोसा सिंह चौहान सुबह करीब नौ बजे गांव की चार महिलाओं के साथ जंगल में चारा लेने गई थी। 

    इसी बीच एक हाथी आ धमका। इस पर महिला घबरा गई। हाथी से बचने के लिए वह भागने लगी तो जमीन पर गिर गई। इसी बीच महिला पर हाथी ने हमला कर दिया। इससे महिला के सिर ओर सीने में चोटें आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ की महिलाओं ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण मौके पाए पहुंचे और हाथी को भगाया। गंभीर रूप घायल से महिला को कोटद्वार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

    वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेंजर एसपी कंडवाल ने अस्पताल में पहुंचकर मामले की जानकारी ली और मौके पर ही नगद 15 हजार का मुआवजा दिया।

    यह भी पढ़ें: कोटद्वार रेंज में 42 साल की बीमार हथिनी की मौत

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में हर माह औसतन तीन हाथियों की मौत

    यह भी पढ़ें: बाघ और हाथियों की अप्राकृतिक मौत से हाईकोर्ट चिंतित