Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटद्वार रेंज में 42 साल की बीमार हथिनी की मौत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 28 Dec 2017 09:21 PM (IST)

    कोटद्वार वन रेंज में एक हथिनी की मौत हो गई। 42 साल की यह हथिनी बीमार चल रही थी। शव को पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया गया।

    कोटद्वार रेंज में 42 साल की बीमार हथिनी की मौत

    कोटद्वार, [जेएनएन]: कोटद्वार वन रेंज में एक हथिनी की मौत पर वन विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन डीएफाओ समेत वन कर्मी और पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्सकों ने हथिनी का पोस्टमार्टम किया, जिसमें प्रथमदृष्टया हथिनी की मौत बीमारी के चलते बताई गई। वहीं, वन कर्मियों ने पोस्टमार्टम के बाद हथिनी को गड्ढा खोदकर दबा दिया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटद्वार वन रेंज में एक हथिनी की मौत की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों ने डीएफओ संतराम को दी। हथिनी की मौत की सूचना मिलते ही डीएफाओ संतराम और पशु चिकित्सक डॉ. राजेश समेत अनेक वन कर्मी मौके पर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने हथिनी की जांच करने के बाद पोस्टमार्टम किया। 

    डीएफओ ने बताया कि हथिनी की उम्र करीब 42 साल थी और वह काफी कमजोर हो चुकी थी। सूचना मिली थी कि हथिनी कुछ सुस्त है तो इस पर मौके पर वन कर्मियों को देखभाल के लिए भेजा गया था। हथिनी अचानक जमीन पर गिर गई और उसकी मौत हो गई। 

    डीएफओ के अनुसार पशु चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम में बताया कि हथिनी के लीवर पूरी तरह खराब हो चुका था, जिसके चलते उसकी मौत हुई है। डीएफओ ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद हथिनी को गड्ढा खोदकर दबा दिया गया है। इस दौराना दीपक रावत, सतिवंदर, नरेंद्र भट्ट, चंद्र मोहन, गौरव, पवन, राहुल चमोली, भूपेंद्र सिंह, विकास आदि वन कर्मी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: शारदा रेंज के जंगल में मृत मिली मादा हाथी

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में हर माह औसतन तीन हाथियों की मौत

    यह भी पढ़ें: बाघ और हाथियों की अप्राकृतिक मौत से हाईकोर्ट चिंतित