उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद का रिजल्ट जारी, श्रीनगर के अभिषेक ममगाई ने प्रदेश में किया टॉप
उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद ने वर्ष 2024-25 की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय श्रीनगर के अभिषेक ममगाई ने 12वीं कक्षा में पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। अभिषेक को 94 प्रतिशत अंक मिले हैं। इसी विद्यालय के अनुराग डिमरी ने कक्षा 10 में प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया है।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल। श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत महाविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल के छात्र अभिषेक ममगाई ने उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (इंटरमीडिएट) परीक्षा में प्रदेशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
अभिषेक ने 94 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। वहीं, इसी विद्यालय के दो अन्य छात्रों ने भी प्रदेश स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। पूर्व मध्यमा (हाईस्कूल) परीक्षा में अनुराग डिमरी पुत्र संजीव डिमरी ने 85.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पांचवां तथा अनुराग डिमरी पुत्र प्रकाश चंद्र डिमरी ने 85.2 प्रतिशत अंकों के साथ छठा स्थान प्राप्त किया है। दोनों छात्र रुद्रप्रयाग जनपद के स्वीली गांव के निवासी हैं। गुरुवार को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद महाविद्यालय परिसर में उल्लासपूर्ण वातावरण रहा।
शिक्षकों और स्वजनों ने इन उपलब्धियों पर छात्रों को बधाई दी। अभिषेक ममगाईं का विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य जगदीश प्रसाद सकलानी ने बताया कि अभिषेक ममगाईं कीर्तिनगर विकासखंड के मुसाण गांव के निवासी हैं। वे अत्यंत मेधावी छात्र हैं और संस्कृत के प्रति उनकी विशेष रूचि रही है। शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन और अभिषेक की मेहनत का ही परिणाम है कि उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- Chardham यात्रियों के लिए बढ़िया सुविधा, मोबाइल एप पर मिलेगा यात्रा का रियल टाइम अपडेट
बताया कि विद्यालय का परिणाम सौ फीसद रहा है। हाईस्कूल में कुल 18 छात्र व इंटर में 10 छात्र थे और सभी उत्तीर्ण हुए हैं। संस्कृत शिक्षा को बनाया करियर का लक्ष्य अभिषेक ममगाई ने बताया कि उनके दादा संस्कृत में शिक्षित थे, जिनसे प्रेरित होकर उनमें भी इस विषय के प्रति गहरी रूचि विकसित हुई। वे अब बीए शास्त्री पाठ्यक्रम में प्रवेश लेंगे और भविष्य में एमए तथा पीएचडी भी संस्कृत विषय में करने की योजना बना रहे हैं। उनका लक्ष्य संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में ही करियर बनाना है।
अभिषेक के पिता अरविंद ममगाई व्यवसायी व माता गृहणी हैं। उन्होंने पुत्र की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे परिवार के लिए गौरव का क्षण है। विद्यालय के शिक्षकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अभिषेक को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
चिल्ड्रंस एकेडमी के होनहार छात्रों ने किया नाम रोशन
लालकुआं: हरिद्वार स्थित शांतिकुंज के तत्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्दूचौड़ के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन कर दिया है। परीक्षा में विद्यालय के कक्षा पांच के छात्र अर्नव पंत ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा 10 की छात्रा आइशा रावत ने भी सीनियर वर्ग में जिला टॉपर बनकर परचम लहराया। इसके अतिरिक्त कक्षा 11 के अभिनव पंत ने तहसील स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों को गायत्री परिवार हल्दूचौड़ के राजेश कुमार पंजियार द्वारा सम्मानित किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।