Uttarakhand lockdown: लॉकडाउन के दौरान घर में रहें सुरक्षित रहें, जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही मदद
coronavirus से बचाव के लिए पर्वतीय जिलों में कर्मचारी जनप्रतिनिधि नगर पालिकाएं ग्राम पंचायतें स्वैच्छिक संगठन सरकारी कोष धनराशि दे रहे हैं।
पौड़ी गढ़वाल, जेएनएन। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पर्वतीय जिलों में कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, नगर पालिकाएं, ग्राम पंचायतें, स्वैच्छिक संगठन सरकारी कोष धनराशि दे रहे हैं। इसके अलावा गांव-गांव में सैनिटाइज कर जरूरतमंदों को राशन बांट रहे हैं। साथ ही लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहकर सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं।
दो लाख इक्कीस हजार दिए
एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि कोटद्वार में पिछले दिनों डू समथिंग सोसायटी की ओर से प्रशासन को दो लाख इक्कीस हजार की धनराशि इस आशय के साथ दी गई थी कि प्रशासन की टीम इस धनराशि को क्षेत्र के दो सौ जरूरतमंद परिवारों को वितरित कर दे। प्रशासन की तीन सदस्यीय टीम ने पूरे नगर निगम क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड से पांच-पांच अति जरूरतमंद परिवारों का चयन किया, प्रत्येक परिवार को 1100 रुपये की मदद भेज दी गई। इधर, वॉल ऑफ काइंडनेस संस्था ने बोक्सा क्षेत्रों में जाकर लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए। उधर, सुमति समिति सचिव डॉ. सुरेंद्र सैनी ने बताया कि शनिवार को संस्था ने 40 बच्चों को आटा व अन्य सामग्री मुहैया करवाई।
ग्राम पंचायत ने दी 11 हजार की धनराशि
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव कार्यो़ के लिए कठूड़ ग्राम पंचायत जनपद की पहली ग्राम पंचायत है जिसने सीएम राहत कोष में आर्थिक सहयोग किया है। शनिवार को ग्राम पंचायत की ओर से उप प्रधान आकाश सिंह व ग्रामीण संजय कुमार ने एडीएम डॉ. एसके बरनवाल को 11 हजार की धनराशि का चेक सौंपा।
मोबाइल टीम कर रही स्वास्थ्य परीक्षण
वहीं, पोखरी में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मी जी जान से जुटे हैं वे बाहर से आने वाले लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण घर घर जाकर कर रहे हैं सीएचसी अधीक्षक डॉ. सत्येंद्र कंडारी ने बताया कि पूरे विकास खंड में स्वास्थ्य कर्मचारियों की तीन मोबाइल टीमों का गठन किया गया है, 31 मार्च से लेकर आज तक 50 लोगों को होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी है। टीम में डॉ. दीपक नेगी, डॉ. आरिफ, डॉ. अश्वनी गोस्वामी, डॉ. एसके जुगरान, डॉ. नेहा, डॉ. गरिमा और फार्मसिस्ट लखपत नेगी व हर्षवर्धन बर्त्वाल शामिल हैं।
लोगों से घरों में रहने की अपील
रुद्रप्रयाग में नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल ने नगर वासियों से अपील की है कि लॉकडाउन का सभी लोग सख्ती से पालन करें। नगर पंचायत के ईओ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि पर्यावरण मित्रों की ओर से सभी वाडरें को सैनिटाइज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Dehradun lockdown: दून में जरूरतमंद लोगों को एक लाख से अधिक बांटे गए भोजन के किट
मोबाइल वैन से परोसा जा रहा है भोजन
करोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दौरान गोपेश्वर में मोबाइल फिश आउटलेट वैन जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन उपलब्ध कराने में मददगार साबित हो रही है। इस वैन को प्रशासन ने गोपेश्वर से हटाकर कर्णप्रयाग में हाईवे पर तैनात किया है, जिससे ऐसे लोग जिन के पास चूल्हे का प्रबंध नहीं है वे यहां पर भोजन पा सकें। मछली उत्पादन से जुड़े काश्तकारों को जिला योजना में इस मोबाइल फिश आउटलेट वैन की खरीद को मंजूरी दी थी। धौली गंगा मत्स्य जीवी सहकारी समिति के सचिव हरीश राणा ने बताया कि प्रशासन से समिति को जरूरतमंदों को निश्शुल्क भोजन कराने के निर्देश हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।