Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिव इन रिलेशनशिप के पंजीकरण पर पुनर्विचार की जरूरत: पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Mon, 14 Apr 2025 02:01 PM (IST)

    उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यूसीसी में लिव-इन रिलेशनशिप के पंजीकरण प्रावधान पर पुनर्विचार की बात कही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति के अनुसार इस पर विचार होना चाहिए। रावत ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की जो देश को स्वर्णिम युग की ओर ले जा रही हैं।

    Hero Image
    Live in Relationship: तीरथ सिंह रावत ने कहा- यूसीसी में लिव इन रिलेशनशिप पर विचार की जरूरत। जागरण

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लिव इन रिलेशनशिप के लिए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) में किए गए प्रविधान पर विचार की आवश्यकता बताई है। उनका कहना है कि यूसीसी में लिव इन रिलेशनशिप के लिए पंजीकरण को लेकर बातचीत का लंबा दौर चलेगा। इसमें अच्छाई है तो बुराई भी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड की संस्कृति और परंपराएं थोड़ी अलग हैं, ऐसे में लिव इन रिलेशनशिप पर विचार किया जाना चाहिए। रविवार को भाजपा मंडल कार्यालय पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत पत्रकारों से रूबरू थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में विकास कार्य हो रहे हैं, जो भारत को वर्ष 2047 तक स्वर्णिम युग की ओर ले जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Baisakhi 2025: बैसाखी पर हरिद्वार में उमड़े लाखों श्रद्धालु, हरकी पैड़ी पर नहीं पैर रखने की जगह; हाईवे भी जाम

    भारत को फिर सोने की चिड़िया के नाम से जाना जाएगा

    कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के हर गांव तक शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में भारत को फिर सोने की चिड़िया के नाम से जाना जाएगा।

    कार्यक्रम के दौरान तीरथ सिंह रावत। जागरण

    यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की बदरीनाथ-केदारनाथ के प्रति आस्था के साथ ही राज्य के विकास के प्रति गहरी प्रतिबद्धता है। इस कड़ी में उन्होंने उत्तराखंड के लिए केंद्र सरकार की विशेष योजनाओं का उल्लेख करते हुए ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का उदाहरण दिया।

    यह भी पढ़ें- Weather Today: उत्तराखंड में वर्षा-बर्फबारी से लुढ़का पारा, आज भी पहाड़ में हल्की वर्षा का अनुमान

    रेल लाइन बनने से पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ेगा व्यवसाय

    पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रेल लाइन बनने से पहाड़ी क्षेत्रों में न केवल व्यवसाय बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। इसके बाद मंडल कार्यालय में आयोजित बैठक में तीरथ सिंह रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं, जिससे हर जरूरतमंद को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।

    इस मौके पर श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सुधीर जोशी, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, भवानी गायत्री, संजय गुप्ता, वासुदेव कंडारी, जगमोहन नेगी, कुशलानाथ, प्रमिला भंडारी आदि मौजूद रहे।