Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Today: उत्तराखंड में वर्षा-बर्फबारी से लुढ़का पारा, आज भी पहाड़ में हल्की वर्षा का अनुमान

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 05:00 AM (IST)

    Weather Today उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से हो रही वर्षा और ओलावृष्टि शनिवार शाम को थम गई। रविवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। बदरीनाथ केदारनाथ सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है। तीन दिन में ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस से अधिक की कमी आई है।

    Hero Image
    Weather Today: उत्तराखंड में वर्षा-बर्फबारी से लुढ़का पारा, पहाड़ों में ठंड. File

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Weather Today: उत्तराखंड में बीते तीन दिन से रुक-रुककर हो रही वर्षा व ओलावृष्टि का क्रम शनिवार शाम को थम गया। हालांकि, अभी पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा के आसार बने हुए हैं। इसके साथ ही बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व हेमकुंड समेत तमाम चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्वतीय क्षेत्रों में दुश्वारियां भी कुछ कम हुई हैं। मौसम के बदले मिजाज से प्रदेशभर में तापमान में भारी गिरावट आई है। तीन दिन में ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस से अधिक की कमी आई है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड महसूस की जा रही है।

    रविवार को ऐसा रहेगा मौसम

    मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है।

    शनिवार को दून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से बादल मंडराते रहे। कहीं-कहीं हल्की धूप भी खिली, लेकिन हवा चलने के कारण मौसम सुहावना बना रहा। दोपहर बाद चोटियों पर हल्के हिमपात के कारण पारा लुढ़क गया है और आसपास के क्षेत्रों में ठिठुरन महसूस की गई।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में नई एलिवेटेड रोड को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की हरी झंडी, सुगम होगी Chardham Yatra

    दून में भी पारा बीते तीन दिन में करीब छह डिग्री सेल्सियस गिर गया है, जिससे सुबह-शाम ठंडक लौट आई है। वहीं, नई टिहरी में सर्वाधिक 11 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर एक ही दिन में 30 से 50 मिमी तक वर्षा हुई है। वर्षा से अलकनंदा नदी पर हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी जाने के लिए गोविंदघाट में बन रहे बेली ब्रिज का कार्य भी प्रभावित हुआ है। बदरीनाथ धाम में बर्फबारी से यात्रा तैयारियों, महायोजना के निर्माण कार्यों पर प्रभाव पड़ा है।

    धारचूला और मुनस्यारी की चोटियों पर हिमपात

    उधर, कुमाऊं में सीमांत पिथौरागढ़ जिले में दोपहर बाद तेज गरज के साथ वर्षा हुई। धारचूला और मुनस्यारी की उच्च हिमालयी चोटियों पर हिमपात हो रहा है।

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और हल्की वर्षा हो सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

    यह भी पढ़ें- Electricity Rate Hike: दर वृद्धि के बाद भी उत्तराखंड में सबसे सस्ती बिजली, एक अप्रैल से लागू होंगे रिवाइज रेट