Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baisakhi 2025: बैसाखी पर हरिद्वार में उमड़े लाखों श्रद्धालु, हरकी पैड़ी पर नहीं पैर रखने की जगह; हाईवे भी जाम

    Baisakhi 2025 बैसाखी 2025 पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालु उमड़ पड़े। रविवार को सुबह से ही हरकी पैड़ी और गंगा घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ रही जहां उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई और गंगा आरती में भाग लिया। सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। चैत्र पूर्णिमा और वीकेंड के कारण भी श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई।

    By Shailendra prasad Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 13 Apr 2025 12:28 PM (IST)
    Hero Image
    Baisakhi 2025: हरिद्वार में श्रद्धा और आस्था का अनुपम संगम. Jagran

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Baisakhi 2025: बैसाखी के पर्व पर रविवार सुबह से ही हरिद्वार में श्रद्धा और आस्था का अनुपम संगम देखने को मिल रहा है। हरकी पैड़ी पर सुबह गंगा आरती का भव्य नजारा दिखा।

    हर की पैड़ी सहित गंगा घाटों पर देशभर से आए श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और मां गंगा से शांति, समृद्धि और ईश्वर की कृपा की कामना की।

    यह भी पढ़ें - वीकेंड पर हर सड़क वाहनों से पैक, गलियों में भी लगा जाम; हरिद्वार से ऋषिकेश पहुंचने में लगे पांच घंटे

    व्यापक पुलिस बल तैनात

    गंगा स्नान के विशेष पुण्य के चलते लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 14 जोन और 40 सेक्टर में विभाजित कर व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैसाखी के पर्व और वीकेंड पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने से व्यवस्थाएं पटरी से उतर गईं। हाईवे से लेकर शहर की आंतरिक सड़कों पर लंबा जाम लगा रहा। हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाट सुबह से श्रद्धालुओं से पैक रहे। वाहनों से पार्किंग भी फुल हो गई। अत्यधिक भीड़ उमड़ने से होटल, लॉज और धर्मशालाओं में कमरे फुल रहे।

    चैत्र पूर्णिमा और वीकेंड पर उमड़ा सैलाब

    हरिद्वार । शनिवार को चैत्र पूर्णिमा के साथ वीकेंड होने से हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हरकी पैड़ी और गंगा घाटों पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शनिवार की शाम को गंगा आरती के दौरान श्रद्धालु भारी संख्या में उमड़े, जिससे पूरा इलाका श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंग गया।

    यह भी पढ़ें - Weather Today: उत्तराखंड में वर्षा-बर्फबारी से लुढ़का पारा, आज भी पहाड़ में हल्की वर्षा का अनुमान

    शनिवार की सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ फिर से शुरू हुई। इस दौरान हरिद्वार के प्रमुख घाटों पर आस्था की अद्भुत छटा देखने को मिली। गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

    चंडी देवी और मंसा देवी मंदिरों में दर्शन के लिए भी लंबी कतारें लगी रहीं। बाजार की सड़कों के साथ हाईवे पर भी वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।

    रुड़की में जाम

    रुड़की। हरिद्वार में बैसाखी पर्व के स्नान को लेकर शिक्षा नगरी में जाम लग गया। हाईवे, स्टेट हाईवे और संपर्क मार्ग पर जाम लगा रहा। शहर का ऐसा कोई चौक चौराहा नहीं बचा था। जहां पर जाम न हो। इस दौरान यातायात पुलिस तथा कोतवाली पुलिस की टीम जाम से जूझती रही।