Pauri: छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रफुल्ल नेगी ने रहे विजयी, हासिल की एकतरफा जीत; मिले इतने वोट
भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 406 में से 195 छात्रों ने अपने मतों का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर हुए सीधे मुकाबले में अभाविप के प्रफुल्ल नेगी ने रिकार्ड 165 मतों से शानदार जीत हासिल की। प्रतिद्वंदी विशाल लखेड़ा को 28 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। उपाध्यक्ष पद पर दोनों छात्रा प्रत्याशियों के बीच हुए कड़े मुकाबले में अभाविप समर्पित तनीषा रावत ने जीत हासिल की।

संवाद सहयोगी, लैंसडौन। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रफुल्ल नेगी ने एकतरफा जीत हासिल की है। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी उम्मीदवारों ने जुलूस निकालकर अपनी खुशी का इजहार किया।
मंगलवार को भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 406 में से 195 छात्रों ने अपने मतों का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर हुए सीधे मुकाबले में अभाविप के प्रफुल्ल नेगी ने रिकार्ड 165 मतों से शानदार जीत हासिल की। प्रतिद्वंदी विशाल लखेड़ा को 28 मतों पर ही संतोष करना पड़ा।
इन प्रत्याशियों को मिले इतने मत
उपाध्यक्ष पद पर दोनों छात्रा प्रत्याशियों के बीच हुए कड़े मुकाबले में अभाविप समर्पित तनीषा रावत ने जीत हासिल की। तनीषा को 102 व प्रतिद्वंद्वी नेहा को 92 मत पड़े। सहसचिव पद पर अभाविप के स्वपन रावत ने 130 मत लेकर जीत हासिल की। पवन सिंह रावत को 59 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के आयुष रौतेला ने जीत कर संगठन का खाता खोला। आयुष रौतेला को 123 व लक्की नेगी को 68 मत पड़े।
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अभाविप की कुमकुम रावत ने जीत हासिल की। कुमकुम रावत को 144 व प्रतिद्वंदी नितिका को 48 मत पड़े। इससे पूर्व, सचिव पद पर भारछासं समर्पित सुमिरन को निर्विरोध चुन लिया गया था।
छात्रसंघ की संरक्षक प्राचार्य प्रो.लवनी आर.राजवंशी व छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डा.डीसी बेबनी ने विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की। इस मौके पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके पद व गाेपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई गई। जीत की घोषणा होते ही विजयी प्रत्याशी खुशी से झूम उठे। गुमखाल समेत निकटवर्ती क्षेत्रों में विजयी जलूस निकाला गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।