Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: पिथौरागढ़ में छह महाविद्यालय व एक कैंपस के लिए वोटिंग जारी, आज ही होगी विजयी की घोषणा; इनके बीच मुकाबला

    By vijay UpretiEdited By: riya.pandey
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 02:20 PM (IST)

    Uttarakhand Student Union Election आज उत्तराखंड के 120 कालेजों में छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं। डीएवी कालेज देहरादून को छोड़कर अन्‍य कालेजों में आज ही मतदान और मतों की गणना भी होनी है। सीमांत जनपद में छह महाविद्यालय व एक कैंपस के लिए मतदान जारी है। सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में मतदान के लिए माहौल बनाया।

    Hero Image
    Uttarakhand Student Union Election: पिथौरागढ़ में छह महाविद्यालय व एक कैंपस के लिए वोटिंग जारी

    संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़। Uttarakhand Student Union Election: आज उत्तराखंड के 120 कालेजों में छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं। डीएवी कालेज देहरादून को छोड़कर अन्‍य कालेजों में आज ही मतदान और मतों की गणना भी होनी है। सीमांत जनपद में छह महाविद्यालय व एक कैंपस के लिए मतदान जारी है। मतदान के पूरे होने के तुरंत बाद मतगणना होगी और विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। छात्रसंघ चुनाव में प्रमुख मुकाबला अभाविप व एनएसयूआइ के मध्य देखा जा रहा है। चुनाव को लेकर सभी महाविद्यालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में मतदान के लिए माहौल बनाया और छात्र-छात्राओं से संपर्क कर मतदान की अपील की। विभिन्न महाविद्यालयों में आमसभा हुई। जिसमें सभी प्रत्याशियों को सीमित समय में अपनी बात रखने के लिए बोलने का अवसर दिया गया।

    प्रत्याशियों ने मतदान के लिए दिए लुभावने वादें

    इस दौरान प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में मतदान के लिए लुभावने वादे किए। साथ ही छात्र-छात्राओं की समस्याओं का दूर करने का भरोसा दिलाया। मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे से मतदान शुरू है और यह दोपहर डेढ़ बजे तक होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी और विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। इसके बाद विजयी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

    एलएसएम कैंपस में करीब साढ़े छह हजार मतदाता डालेंगे वोट

    जनपद के सबसे बड़े छात्रसंख्या वाले एलएसएम कैंपस में छह पदों के लिए 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां अभी तक करीब 6281 मतदाता पंजीकृत हैं। सोमवार को भी कई छात्र-छात्राओं के नए प्रवेश हुए। इस हिसाब से यहां मतदाताओं के बढ़ने की संभावना है। कैंपस में अध्यक्ष पद पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होगा।

    अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआइ से अनिल सिंह खड़ायत, अभाविप से पीयूष उप्रेती और निर्दलीय प्रत्याशी कविंद्र चंद चुनाव मैदान में हैं। उपाध्यक्ष पद पर भूपेंद्र सिंह चलाल व सिद्धार्थ सिस्ताल के मध्य सीधा मुकाबला होगा। छात्रा उपाध्यक्ष पद पर दिशा भट्ट व ललिता बिष्ट के मध्य टक्कर होगी।

    14 बूथ पर मतदान जारी

    सचिव पद के लिए दीपक खड़का, दिनेश प्रकाश व मुकेश कुमार के मध्य त्रिकोणीय जंग देखी जाएगी। संयुक्त सचिव पद पर नितेश सिंह उपरारी व विवेक कुमार के बीच सीधा मुकाबला होगा। कोषाध्यक्ष पद पर कबीर सिंह धामी, प्रिया धामी, प्रियांशु सिंह देऊपा व योगेश सिंह धामी मैदान में हैं। वहीं, सांस्कृतिक सचिव पद पर करन चंद्र तिवारी व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर मोहित पांडेय का निर्विरोध चुनाव तय है। मतदान को लेकिन कैंपस में 14 बूथ बनाए गए हैं।

    बेरीनाग में मंगलवार को महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन होगा। यहां अध्यक्ष पद पर विजय रावत और पुष्कर सिंह के मध्य सीधा मुकाबला होगा। छात्र उपाध्यक्ष पद और छात्रा उपाध्यक्ष पद कोई नामांकन नहीं हुआ।

    चुनाव अधिकारी ने किया सभा का संचालन

    सचिव पद पर पंकज सिंह, संयुक्त सचिव तनुजा कुमारी, कोषाध्यक्ष पद पर राहुल सिंह कार्की, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि रश्मि कार्की, सांस्कृतिक सचिव अक्षय कुमार का एकल नामांकन होने से इनका निर्विरोध चुना जाना तय है। छात्रसंघ चुनाव को लेकर सोमवार को महाविद्यालय सभागार में आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र संघ अध्यक्ष के दावेदार विजय रावत और पुष्कर सिंह धानिक ने लुभावने वादे किए। सभा का संचालन चुनाव अधिकारी डा. जेएन पंत ने किया ।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव आज, 120 कॉलेज और तीन विश्वविद्यालयों में विद्यार्थी चुनेंगे अपने प्रतिनिधि

    यह भी पढ़ें - Uttarakhand Student Union Election: शुरू हुए छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान, आज ही आएंगे परिणाम