वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पौड़ी की टीम ने हरिद्वार को दी मात
वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले में पौड़ी गढ़वाल के थाना धुमाकोट ने हरिद्वार की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।

धुमाकोट, [जेएनएन]: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. थान सिंह रावत एवं गीताराम पोखरियाल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले में पौड़ी गढ़वाल के थाना धुमाकोट ने जयकीर्ति क्लब उड़ाखेत हरिद्वार की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति में जनता इंटर कॉलेज अदालीखाल की ओर से 45 साल से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 45वीं स्मृति प्रतियोगिता में इस बार 20 टीमो ने प्रतिभाग किया था।
पढ़ें:-दून स्कूल ने जीता पीसी बत्ता मेमोरियल टेनिस टूर्नामेंट
फाइनल पांच मुकाबलों में स्पोर्ट्स क्लब उड़ाखेत हरिद्वार ने 25-22 व 25-21 से दो मैच जीते। जबकि विजय टीम थाना धुमाकोट ने 25-19, 25-21 व 15-12 से ट्रॉफी पर कब्जा किया। पूरे टूर्नामेट के दौरान थाना धुमाकोट एक भी मैच नही हारा। टीम ने इससे पूर्व साहिबावाद, दिल्ली व जड़ाऊखांद आदि की टीम को परास्त कर ट्राफी की प्रबल दावेदारी पेश कर दी थी। रंगारंग कार्यक्रमो के साथ समापन समारोह मनाया गया।
पढ़ें:-दिव्यांशी, अदिति और वंश ने जीते बैडमिंटन के खिताब
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी यशपाल रावत एवं विमल चन्द्र पोखरियाल ने पुरस्कार वितरित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य आशीष देव पांडे, थानाध्यक्ष धुमाकोट अमरजीत सिंह, प्रेम सिंह असवाल, केनरा बैक जडाऊखांद से समस्त स्टाफ, धीरेन्द्र उनियाल आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।