पौड़ी में शराब की 15 पेटी के साथ एक गिरफ्तार
पौड़ी जिले के पाटीसैण में चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से शराब की 15 पेटी बरामद की। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। यह शराब कार में रखी थी।
पौड़ी, [जेएनएन]: पाटीसैण में चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से शराब की 15 पेटी बरामद की। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया हुआ है। पुलिस पाटीसैण में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक मारुति कार में 15 पेटी शराब बरामद की।
यह भी पढ़ें: 16 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार
कोतवाल पौड़ी कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि इस 15 पेटियों में 48 बोतल, 144 अद्धे व 240 पव्वे थे। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठा एक अभियुक्त फरार हो गया। फरार अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।