कोटद्वार में व्यापार मंडल ने कराया बाजार बंद
कोटद्वार में प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में व्यापार मंडल ने कोटद्वार बाजार बंद का आह्वान किया। इस दौरान दुकाने बंद रही। ...और पढ़ें

कोटद्वार, पौड़ी [जेएनएन]: नजीबाबाद चौक के चौड़ीकरण की दिशा में कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने गुरुवार सुबह नजीबाबाद चौक से अतिक्रमण हटाया। इसका विरोध में शुक्रवार को व्यापार मंडल ने कोटद्वार बाजार बंद का आह्वान किया है।
बताते चलें कि गुरुवार सुबह करीब पांच बजे स्थानीय प्रसाशन पुरे दलबल के साथ नजीबाबाद चौक पर पहुंच। यहां सात दुकानों को खाली कर, इन दुकानों पर जेसीबी चला दी। व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता के सामने विरोध भी जताया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। गुरुवार को हुई इस कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को कोटद्वार बाजार बंद रहा। नगर क्षेत्र में तमाम व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें अन्य दिनों की तरह खुली रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।