Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटद्वार में व्यापार मंडल ने कराया बाजार बंद

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 20 Jul 2018 08:27 PM (IST)

    कोटद्वार में प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में व्यापार मंडल ने कोटद्वार बाजार बंद का आह्वान किया। इस दौरान दुकाने बंद रही। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोटद्वार में व्यापार मंडल ने कराया बाजार बंद

    कोटद्वार, पौड़ी [जेएनएन]: नजीबाबाद चौक के चौड़ीकरण की दिशा में कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने गुरुवार सुबह नजीबाबाद चौक से अतिक्रमण हटाया। इसका विरोध में शुक्रवार को व्यापार मंडल ने कोटद्वार बाजार बंद का आह्वान किया है।

    बताते चलें कि गुरुवार सुबह करीब पांच बजे स्थानीय प्रसाशन पुरे दलबल के साथ नजीबाबाद चौक पर पहुंच। यहां सात दुकानों को खाली कर, इन दुकानों पर जेसीबी चला दी। व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता के सामने विरोध भी जताया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। गुरुवार को हुई इस कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को कोटद्वार बाजार बंद रहा। नगर क्षेत्र में तमाम व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें अन्य दिनों की तरह खुली रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी, भाजपा विधायकों के विरुद्ध हाईकोर्ट को शिकायत

    यह भी पढ़ें: अतिक्रमण को लेकर पसोपेश में सरकार, नए अधिकारियों को जिम्मेदारी

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड मे अतिक्रमण पर सेंकी जा रही सियासत की रोटियां