Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सितंबर से होंगी गढ़वाल विश्वविद्यालय की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं

    By Edited By:
    Updated: Wed, 22 Jul 2020 06:51 PM (IST)

    गढ़वाल केंद्रीय विवि की स्नातकोत्तर और स्नातक के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं एक सितंबर से शुरू होंगी। परीक्षा अवधि एक घंटे की होगी।

    एक सितंबर से होंगी गढ़वाल विश्वविद्यालय की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं

    श्रीनगर गढ़वाल(पौड़ी), जेएनएन। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर और स्नातक के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं एक सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलेंगी। परीक्षा की अवधि अब एक घंटे की होगी, जिसमें परीक्षार्थी को ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को हल करना होगा। गढ़वाल केंद्रीय विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरएस भट्ट ने बुधवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार रविवार को भी परीक्षा आयोजित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बीती आठ जुलाई को सर्कुलर जारी कर विश्वविद्यालयों से सितंबर महीने तक फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित करने को कहा था। इसके बाद परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए प्रदेश के बाहर से आने वाले छात्रों को कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। खासकर रेड जोन से आने वाले छात्रों को 14 दिन तक क्वारंटाइन होना ही पड़ेगा।
    प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सभी परीक्षाओं की अवधि एक-एक घंटे की होगी, जिसमें परीक्षार्थी को ऑब्जेक्टिव प्रश्न पत्र हल करने होंगे। बीए और बीएससी छठे सेमेस्टर की परीक्षा 11 से 12 बजे की पाली में और बीकॉम छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं दोपहर दो से तीन बजे की पाली में होंगी।
    बीकॉम छठे सेमेस्टर की परीक्षा एक, तीन और पांच सितंबर को होंगी। जबकि, बीए और बीएससी छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं एक से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के समय और अवधि में विशेष परिवर्तन भी किया गया है।