Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन असाइनमेंट से ग्रामीण छात्र परेशान, नेट कनेक्टिविटी बन रही बाधा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jul 2020 04:31 PM (IST)

    Coronavirus से बदली परिस्थितियों में सिस्टम ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर परीक्षा तक के दावे तो कर रहा है लेकिन इसकी चुनौतियों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

    ऑनलाइन असाइनमेंट से ग्रामीण छात्र परेशान, नेट कनेक्टिविटी बन रही बाधा

    देहरादून, जेएनएन। कोरोना वायरस संक्रमण से बदली परिस्थितियों में सिस्टम ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर परीक्षा तक के दावे तो कर रहा है, लेकिन इसकी चुनौतियों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसका असर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है। सरकार के स्तर पर बेशक ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत यह भी है कि एकाएक इन विकल्पों को ग्रामीण अंचल के सुदूर पंचायतों तक पर्याप्त संसाधन के साथ खड़ा नहीं किया जा सकता है। यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार दून के चारों कॉलेज डीएवी, डीबीएस, एमकेपी और श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेजों ने ऑनलाइन असाइनमेंट परीक्षा ली है, लेकिन इन परीक्षाओं में सबसे अधिक दिक्कत ग्रामीण अंचलों के छात्र-छात्रओं को झेलनी पड़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमकेपी पीजी कॉलेज में अभी तक स्नातक और स्नातकोत्तर की करीब 40 फीसद छात्रओं ने ही आंतरिक परीक्षा के असाइनमेंट जमा किए हैं। जबकि असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित है। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रेखा खरे ने कहा कि कई छात्राओं ने संपर्क कर गांवों में नेट कनेक्टिविटी की समस्या बताई। उन्होंने कहा कि अभी प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी लंबित हैं।

    जिन छात्राओं ने आंतरिक परीक्षा के असाइनमेंट जमा नहीं किए हैं, उन्हें 30 जुलाई से पहले ऑनलाइन ही जमा करने होंगे। एक अगस्त से स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन दाखिले प्रारंभ हो जाएंगे। दून के चार कॉलेजों में से डीबीएस और एसजीआरआर कॉलेज के छात्रों ने आंतरिक परीक्षा असाइनमेंट जमा कर दिए हैं। जबकि डीएवी और एमकेपी के छात्र-छात्राएं ऑनलाइन असाइनमेंट जमा करने के मामले में पिछड़ गए हैं।

    डीबीएस में ऑनलाइन हुई प्रयोगात्मक परीक्षा

    डीबीएस पीजी कॉलेज में करीब 98 फीसद छात्र-छात्राओं ने आंतरिक परीक्षा के असाइनमेंट ऑनलाइन जमा कर दिए हैं। कॉलेज ने ऑनलाइन ही प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी संपन्न करवा दी हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीसी पांडेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण स्नातक और स्नातकोत्तर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी लिखित प्रश्नों के आधार पर ली गई। प्रयोगशाला का उपयोग न होने से सभी विभागाध्यक्षों ने प्रश्नों के आधार पर प्रयोगात्मक परीक्षा भी संपन्न करवा दी। कॉलेज प्रशासन यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार अगस्त में स्नातक व स्नातकोत्तर के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। स्नातक और स्नातकोत्तर के नए छात्रों के दाखिले के लिए 24 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन पोर्टल प्रारंभ कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कम फीस और कम कटऑफ के बाद भी सीटें खाली, जानें-कहां कितनी सीट

    डीएवी में 25 तक जमा होंगे असाइनमेंट

    डीएवी पीजी कॉलेज ने असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई तक बढ़ा दी है। कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. हरिओम शंकर ने बताया कि दून और प्रदेशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों, परीक्षा सॉफ्टवेयर की दिक्कत और छात्रसंघ के अनुरोध पर तिथि को बढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं आंतरिक परीक्षा के हाथ से लिखे हुए असाइनमेंट को निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: हरिद्वार में फीस का दबाव बनाने पर दो पब्लिक स्कूलों को नोटिस, जवाब ने देने पर होगी कार्रवाई