Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएवी व डीबीएस बास्केटबाल के फाइनल में पहुंचे

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 19 Jan 2017 07:00 AM (IST)

    गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय बास्केटबाल (पुरुष) प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में डीएवी और डीबीएस महाविद्यालय ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।

    डीएवी व डीबीएस बास्केटबाल के फाइनल में पहुंचे

    श्रीनगर गढ़वाल, [जेएनएन]: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय बास्केटबाल (पुरुष) प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में डीएवी और डीबीएस महाविद्यालय ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।

    क्वार्टर फाइनल का पहला मैच बिड़ला परिसर श्रीनगर और एसआरटी कैंपस टिहरी के बीच खेला गया। इसमें श्रीनगर ने टिहरी को 32-31 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में डीबीएस कालेज देहरादून ने पीजी कालेज कोटद्वार को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। एसजीआरआर कालेज देहरादून ने एसएमजेएन कालेज हरिद्वार को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: सुपर ओवर तक खिंचा मैच, बोहरा इलेवन ने जीता मुकाबला

    पहले सेमीफाइनल मैच में डीबीएस कालेज ने बिड़ला परिसर श्रीनगर को 45-33 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में डीएवी कालेज देहरादून ने एसजीआरआर देहरादून को 41-10 से हराया।

    यह भी पढ़ें: रानीखेत के नरसिंह मैदान में आयोजित मिनी मैराथन में दिखा उत्साह

    इससे पहले गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहरलाल कौल ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर मौके पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. डीएस नेगी, विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. जेपी पचौरी, विवि पर्यवेक्षक डॉ. आरपीएस नेगी, विवि के खेल निदेशक डॉ. सीपी सिंह, दिनेश असवाल, डॉ. कृष्णकांत, डॉ. मुकुल पंत, डॉ. जोसेफ सिंह, प्रदीप चौहान, विकास घिल्डियाल, दिनेश रावत, रमेश रावत, मोहित सिंह, महेश डोभाल, आयोजक सचिव वंदना डोभाल आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: नैनीताल में मिनी मैराथन, कुमाउं रेजीमेंट के रमेश रहे विजेता