Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ankita Murder Case: कांग्रेस ने सरकार को किया कठघरे में खड़ा, सिटिंग जज की निगरानी में CBI जांच की मांग की

    By JagranEdited By: Sunil Negi
    Updated: Tue, 27 Sep 2022 08:25 PM (IST)

    Ankita Murder Caseनेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महरा गणेश गोदियाल और मनोज रावत ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने शासन-प्रशासन पर साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाया। उन्‍होंने सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआइ जांच की मांग की।

    Hero Image
    पौड़ी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, करन महरा व गणेश गोदियाल। जागरण

    जागरण संवाददाता, पौड़ी: Ankita Murder Case: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए साक्ष्य छुपाने का आरोप लगाया है। कहा कि पूरे मामले की जांच सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआइ से कराई जानी चाहिए। उन्होंने सरकार से डीजीपी को हटाने की भी मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है वो वीआइपी सफेदपोश

    सर्किट हाउस में आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार को यह राज खोलना चाहिए कि गंगा भोगपुर स्थित वनन्तरा रिसार्ट में वह कौन सा वीआइपी सफेदपोश आने वाला था, जिसके चलते एक पहाड़ की बेटी की हत्या को अंजाम दिया गया।

    • कहा कि उस रिसार्ट पर जल्दबाजी में बुलडोजर चलाना, आरोपितों का पुलिस रिमांड न लिया जाना जैसे कई ऐसे सवाल हैं, जो सरकार के साक्ष्यों को मिटाने की तरफ इशारा कर रहे हैं।

    राजस्व उप निरीक्षक के खिलाफ दर्ज हो एफआइआर

    कहा कि संदेह के घेरे में चल रहे राजस्व उप निरीक्षक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर उसे भी जेल भेजा जाना चाहिए। रात्रि को सरकार की मंत्री पीड़ि‍त परिवार से मिलती हैं। इससे साफ है कि सरकार मामले को सैटल करना चाहती है। कहा कि कौन-कौन लोग रिसार्ट में आते थे, इसकी भी जांच होनी चाहिए।

    • कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने कहा कि इस पूरे मामले में सरकार साक्ष्यों को छुपाने में जुटी है, लेकिन कांग्रेस शांत नहीं बैठने वाली है। पार्टी अंकिता को न्याय दिलवाने का कार्य करेगी।

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही उठाए सवाल

    पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही सवाल उठाए। कहा कि पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों की टीम में किसी महिला डाक्टर तक को शामिल नहीं किया गया।

    प्रकरण की जांच सीबीआइ हो

    केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने कहा कि राजस्व पुलिस का कारनामा यह कि जिसने जुर्म किया, उसे ही मामले में पहले वादी बना दिया गया। कहा कि गंगाभोगपुर स्थित वन्नतरा रिसार्ट अय्याशी का अघोषित अड्डा था, इसलिए इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआइ से करवानी चाहिए।

    Ankita Murder Case: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अंकिता की मां और पिता से की मुलाकात, सीएम धामी को फोन कर बताए हालात

    योगी पर असंवेदनशील होने का आरोप

    उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है। कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव के दौरान यमकेश्वर के लाल बन जाते हैं। उनके गृह क्षेत्र में एक बेटी की नृशंस हत्या हुई, लेकिन उनकी जुबान से आज तक संवेदना का एक शब्द नहीं निकला।

    Ankita Murder Case: हरीश रावत बोले- कौन हैं वे VIP जिसके लिए अंकिता पर बनाया जा रहा था दबाव, देखें वीडियो

    मृतक अंकिता के स्वजन से मिले कांग्रेसी नेता

    इससे पूर्व कांग्रेसी नेता श्रीकोट गांव पहुंचे तथा मृतक अंकिता के स्वजन से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। पत्रकार वार्ता में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, संजय डबराल, कमला रावत, रेखा भंडारी, भरत सिंह, शशि रतूड़ी, आशीष नेगी, मोहित सिंह, अद्वैत बहुगुणा आदि मौजूद थे।

    Ankita Murder Case: कांग्रेस ने सरकार पर लगाया आरोप, कहा- अंकिता हत्याकांड की हो सीबीआइ जांच

    comedy show banner