Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूबर सौरभ जोशी के फैंस के लिए बुरी खबर! सोसायटी में मिलने पर रोक, नोटिस चस्पा

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 05:49 PM (IST)

    YouTuber Saurabh Joshi यूट्यूबर सौरभ जोशी के चाहने वालों के लिए बुरी खबर है। उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण सोसायटी के लोग परेशान हो गए हैं। ओलिविया सोसायटी ने अब सोसायटी के अंदर और गेट के बाहर सौरभ के किसी से भी मिलने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। मुख्य गेट पर चेतावनी भरा नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।

    Hero Image
    YouTuber Saurabh Joshi: यूट्यूबर सौरभ जोशी से सोसायटी में मिलने पर रोक। फाइल

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी । YouTuber Saurabh Joshi: यूट्यूबर सौरभ जोशी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण उनसे मिलने वालों का तांता लग रहा है। सुबह से शाम तक उनकी ओलिविया सोसायटी व इसके गेट पर भीड़ एकत्र हो रही है। इससे वहां के लोग परेशान हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में ओलिविया समिति ने अब सोसायटी के अंदर व गेट के बाहर सौरभ के किसी से भी मिलने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। इतना ही नहीं, मुख्य गेट पर चेतावनी भरा नोटिस भी चस्पा कर दिया है।

    सोसायटी गेट पर सेक्रेटरी की ओर से चस्पा किया गया नोटिस

    हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित ओलिविया सोसायटी गेट पर सेक्रेटरी की ओर से चस्पा किए गए नोटिस में लिखा है, 'सौरभ जोशी को सोसायटी के अंदर और गेट के बाहर किसी से मिलने की इजाजत नहीं है। कृपया सौरभ जोशी से मिलने के लिए गार्ड से बहस न करें। यहां पर खड़े होकर अपना और हमारा कीमती समय बर्बाद न करें।'

    यह भी पढ़ें- ये है उत्‍तराखंड का शिमला, जहां बसे पंजाब प्रांत के मेहनतकश; बौद्धों का अहम पड़ाव भी रहा

    कई राज्यों से यहां पहुंचते हैं लोग

    बताया जा रहा है कि रोजाना सौरभ के व्लाग देखकर उनसे मिलने के लिए कई राज्यों से लोग यहां पहुंच जाते हैं। अशांति के माहौल को देख सोसायटी ने सौरभ के किसी से भी मिलने पर आपत्ति जताई है।

    यूट्यूब पर 30 मिलियन फालोअर

    सौरभ जोशी मूलरूप से अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। यूट्यूब पर उनके 30 मिलियन फालोअर हैं। 1.8 हजार वीडियो वह यूट्यूब पर अपलोड कर चुके हैं। हर दिन उनका एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड होता है, जिसे लाखों लोग पसंद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- 20 हजार करोड़ की महत्वाकांक्षी नमामि गंगे परियोजना हुई थी लॉन्‍च, लेकिन आठ साल बाद भी 'राम तेरी गंगा मैली'

    सौरभ ने वीडियो अपलोड कर खुद दी जानकारी

    29 नवंबर को सौरभ जोशी ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह अपने कमरे से साइकिल पर सवार होकर कालोनी के गेट के बाहर आ रहे हैं। यहां पर सोसायटी की ओर से लगे नोटिस को पकड़कर इसकी जानकारी दे रहे हैं।

    'मैं अब चाहकर भी आपसे नहीं मिल सकता'

    उन्होंने अपने प्रशंसकों को संदेश दिया है, 'मैं अब चाहकर भी आपसे नहीं मिल सकता हूं। सोसायटी वालों को मेरी वजह से काफी दिक्कतें हो रही हैं।' उन्होंने माना कि उनकी वजह से सोसायटी वालों को दिक्कत होना ठीक नहीं है।